प्रधानमंत्री मोदी का दुबई में जोरदार स्वागत, भारतीय समुदाय को संबोधित किया
प्रधानमंत्री मोदी ने जोरदार स्वागत और स्नेह के लिए संयुक्त अरब अमीरात के प्रिंस और अन्य नेताओं को धन्यवाद दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद की कड़ी निंदा की, यूएन सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए यूएई के समर्थन पर खुशी व्यक्त की
भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच संयुक्त वक्तव्य से आने वाले समय में दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा मिलेगा: प्रधानमंत्री मोदी

दुबई में जबर्दस्त उल्लास एवं हर्ष के माहौल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। इस पूरे समारोह के दौरान दुबई क्रिकेट स्टेडियम के हर कोने से ‘मोदी-मोदी’ और ‘मरहबा नमो’ के स्वर सुनाई दे रहे थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और युवा बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गान ‘जन गण मन’ के पाठ के साथ इस समारोह की शुरुआत हुई। प्रधानमंत्री के समारोह में पहुँचने के बाद वहां उपस्थित लोग और जोर-जोर से उनके नाम के नारे लगाने लगे। सभी का उत्साह देखने लायक था। अपने संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के प्रिंस और अन्य नेताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के लोगों द्वारा दिखाया गया स्नेह और प्यार 125 करोड़ भारतीयों के प्रति प्रेम को दर्शाता है।

श्री नरेन्द्र मोदी ने पोखरण के पश्चात् पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के आह्वान के बाद देश का समर्थन करने में खाड़ी क्षेत्र की अनुकरणीय भूमिका की चर्चा की।

आतंकवाद पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि चालीस से अधिक वर्षों से देश को आतंकवाद से जूझना पड़ रहा है।

प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात को धन्यवाद दिया। उन्होंने भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच हस्ताक्षरित संयुक्त वक्तव्य पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे आने वाले समय में दोनों देशों के बीच रणनीतिक एवं आर्थिक संबंधों को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने पिछले एक वर्ष के दौरान सुशासन के लिए की गई विभिन्न पहल के बारे में विस्तार से चर्चा की।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए