Prime Minister also visited the Shaheed Sthal
March 15th, 11:38 am
Prime Minister also visited the Shaheed Sthal.कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश में एनएच -2 के हांडिया-वाराणसी खंड के छह लेन को मंजूरी दी
March 15th, 08:25 pm
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की केंद्रीय मंत्रिमंडल समिति ने उत्तर प्रदेश में एनएच -2 के हांडिया-वाराणसी खंड के छह लेन को मंजूरी दे दी है।यह कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (एनएचडीपी) के चरण-पांच के तहत होगा। इसका अनुमोदन हाइब्रिड वार्षिकी मोड में है। इसकी अनुमानित लागत 2,147.33 करोड़ रुपये आएगी जिनमें भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और अन्य पूर्व निर्माण गतिविधियां शामिल हैं। इस मार्ग की कुल लंबाई लगभग 73 किलोमीटर होगी।वाराणसी में युवा और कौशल विकास को बढ़ावा
March 02nd, 06:57 pm
“स्किल, कौशल, सामर्थ्य ये सिर्फ जेब में रुपया लाता है, ऐसा नहीं है। वो जीवन में आत्मविश्वास भर देता है। जीवन में एक नई ताकत भर देता है। उसे भरोसा होता है कि दुनिया में कहीं पर भी जाऊंगा, मेरे पास ये ताकत है। मैं अपना पेट भर लूंगा। मैं कभी भीख नहीं मांगूगा। ये सामर्थ्य उसके भीतर आता है और इसलिए ये स्किल डेवलपमेंट सिर्फ पेट भरने के लिए जेब भरने का कार्यक्रम नहीं है। ये हमारे गरीब परिवारों में एक नया आत्मविश्वास भरने और देश में एक नई ऊर्जा लाने का प्रयास है।” - नरेंद्र मोदीप्रधानमंत्री मोदी की पहल से वाराणसी में स्वच्छता अभियान में तेजी
March 02nd, 06:50 pm
“हम सिर्फ गंदगी साफ करें तो हमारे देश के गरीबों की जेब से कम से कम 6500 रूपये बचने वाले हैं। वह बीमारी से बचने वाला है। वह नौकरी पर नहीं जा पा रहा है, बेरोजगारी से बचने वाला है। ये गंदगी से मुक्ति गरीबों के स्वास्थ्य के लिए बड़ा महत्वपूर्ण काम है। इसलिए ये भारत माता की सेवा, गरीबों की सेवा है।” - नरेंद्र मोदीकाशी में कपड़ा उद्योग के लिए कई कदम
March 02nd, 06:50 pm
“हमें भारत की अर्थव्यवस्था में जिस प्रकार का बदलाव लाना है, उस बदलाव में एक तरफ मैन्युफेक्चरिंग ग्रोथ को बढ़ाना है, दूसरी तरफ उसका सीधा फायदा हिन्दुस्तान के नौजवानों को मिले, उसे रोजगार मिले ताकि गरीब से गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति में बदलाव आए। वो गरीबी से मिडिल क्लास की ओर बढ़े और उसका पर्चेजिंग पावर बढ़े, तो मैन्युफेक्चरर की संख्या बढ़ेगी, मैन्युफेक्चरिंग ग्रोथ बढ़ेगा, रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, फिर एक बार बाजार बढ़ेगा।” – नरेंद्र मोदीवाराणसी में आधारभूत ढांचे का चौतरफा विकास
March 02nd, 03:43 pm
“विकास को हम नई ऊंचाईयों पर ले जाना चाहते हैं। आने वाले दिनों में रेल हो, रोड हो, पानी हो, बिजली हो - यह आधुनिक रूप से लोगों को कैसे मिले? इस पर हम काम कर रहे हैं। ये मूलभूत व्यवस्थाएं अगर विकसित हों तो समाज की अपनी ताकत होती है, वो विकास की नई ऊंचाइयों को पार कर लेता है।” नरेंद्र मोदीस्वास्थ्य के क्षेत्र में काशी का कायाकल्प
March 02nd, 03:36 pm
“सरकार बिना थके स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रयासरत है, जहां हर नागरिक को सही और सस्ती स्वास्थ्य सेवा का अधिकार मिले।” - नरेंद्र मोदीप्रधानमंत्री ने वाराणसी के पार्षदों से भेंट की
August 12th, 08:45 pm
प्रधानमंत्री ने वाराणसी के पार्षदों को स्वच्छ शहर के लिए प्रोत्साहित किया और इसे पर्यटकों के लिए अधिक आकर्षिक बनाने के लिए कहाप्रधानमंत्री मोदी ने ई-रिक्शा वितरित किये, लाभार्थियों से मुलाकात की
May 01st, 06:45 pm
यह देश, हमारी सरकार और हमारे बैंक, ये सब यहाँ के गरीबों के लिए हैं: प्रधानमंत्री मोदी
May 01st, 06:26 pm