प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की केंद्रीय मंत्रिमंडल समिति ने उत्तर प्रदेश में एनएच -2 के हांडिया-वाराणसी खंड के छह लेन को मंजूरी दे दी है।
यह कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (एनएचडीपी) के चरण-पांच के तहत होगा। इसका अनुमोदन हाइब्रिड वार्षिकी मोड में है। इसकी अनुमानित लागत 2,147.33 करोड़ रुपये आएगी जिनमें भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और अन्य पूर्व निर्माण गतिविधियां शामिल हैं। इस मार्ग की कुल लंबाई लगभग 73 किलोमीटर होगी।
इस परियोजना से उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और इससे खासकर भारी ट्रैफिक के समय यातायात में समय व धन की बचत होगी। इस खंड का विकास राज्य के संबंधित क्षेत्रों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में उत्थान करने में भी मदद करेगा और परियोजना गतिविधियों को लेकर स्थानीय श्रमिकों के लिए रोजगार की क्षमता में वृद्धि करेगा। अनुमान लगाया गया है कि 1 किलोमीटर राजमार्ग के निर्माण के लिए कुल 4,076 मानव संसाधन की आवश्यकता है। इस परियोजना के निर्माण के दौरान करीब 3,00,000 मानव काम के दिनों की संभावना बनती है।
इस परियोजना के दायरे में हांडिया और वाराणसी के क्षेत्र आएंगे।
उत्तर प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर को मिला बढ़ावा: एनएच -2 का हांडिया-वाराणसी सेक्शन 6 लेन का बनेगा
उत्तर प्रदेश में हांडिया-वाराणसी सेक्शन के 6 लेन होने से राज्य में बुनियादी ढांचे में सुधार होगा, सामाजिक-आर्थिक प्रगति को बल मिलेगा