Text Speeches

मध्य वर्ग के लिए आर्थिक लाभ
March 14, 2019
शेयर करें
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, “बजट से पहले इस पर विस्तृत रूप से इस पर बातचीत होगी और मुझे विश्वास है कि इस पर बहस और विचार-विमर्श का स्तर बेहद अच्छा होगा। सत्र के दौरान गरीबों की भलाई से जुड़े मुद्दों पर भी बातचीत की जाएगी।”
March 09, 2017
शेयर करें
स्वच्छ शक्ति 2017 को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान ने वास्तव में एक जन आंदोलन का रूप ले लिया है और पूरे देश में 100 से ज्यादा जिले खुले में शौच मुक्त बन चुके हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छता या सफाई हमारा स्वभाव बनना चाहिए। उन्होंने भ्रूण हत्या को रोकने के लिए महिला सरपंचों को आगे आने को कहा। प्रधानमंत्री मोदी ने महिला सरपंचों से आग्रह किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके गांव की सभी लड़कियां स्कूल में पढ़ने जाएं।
March 08, 2017
शेयर करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विभिन्न विकास परियोजनाओं को राष्ट्र के नाम समर्पित किया। श्री मोदी ने कहा, "चाहे वह सड़क हो या रेलवे, जब से हमने सत्ता की कमान संभाली है, सारे काम बहुत तेजी से हो रहे हैं। 2022 में, जब हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएंगे, सारे भारतीयों के पास अपना घर होना चाहिए। कोई भारतीय बिना घर का नहीं होना चाहिए।"
March 07, 2017
शेयर करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात में ओएनजीसी के सेंट्रल कंट्रोल रूम का को दौरा किया। एक औद्योगिक बैठक के दौरान श्री मोदी बताया कि कैसे पूरे देश को लाभ पहुंचाने के मकसद से देहज-सेज क्षेत्र का विकास किया गया है।
March 07, 2017
शेयर करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज योगदा सत्संग मठ के शताब्दी समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, श्री मोदी ने कहा कि भारत की आध्यात्मिकता ही उसकी ताकत है। उन्होंने यह भी कहा कि योगी जी ने जो मार्ग दिखाया है वो 'मुक्ति' के लिए नहीं 'अंतर्यात्रा' के लिए है। उन्होंने आगे कहा, " एक बार यदि कोई व्यक्ति योग में अपनी रुचि दिखाता है और उसका तत्परता से अभ्यास करता है तो यह हमेशा के लिए उसके जीवन का अंग बन जाता है।"
March 07, 2017
शेयर करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य वाराणसी की विरासत को बनाये रखते हुए इसे आधुनिक बनाना है। उन्होंने आगे कहा, “हमारा मंत्र सबका साथ, सबका विकास है लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस कुछ का साथ, कुछ का ही विकास में विश्वास रखती है।”
March 05, 2017
शेयर करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी, उत्तर प्रदेश में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने काशी को अपना ‘कार्य क्षेत्र’ बनाया ताकि बीजेपी इस क्षेत्र को इसका वो गौरव वापस दिला सके जो मौजूदा सपा सरकार के तहत खो गया है। उन्होंने कहा कि काशी सिर्फ एक शहर नहीं बल्कि मानवता का प्रतीक है।
March 04, 2017
शेयर करें