प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन के मौके पर ब्रिक्स नेताओं से मुलाकात की
ब्रिक्स के नेताओं ने सामूहिक रूप से आतंक के भयानक कृत्यों की निंदा की
संपूर्ण मानवता को आतंकवाद के खिलाफ एक साथ आना होगा: प्रधानमंत्री मोदी
भारत ब्रिक्स को सर्वोच्च महत्व देता है: प्रधानमंत्री मोदी
फ़रवरी 2016 से शुरू होने वाली ब्रिक्स अध्यक्षता में भारत का विषय – “उत्तरदायी, समावेशी और सामूहिक समाधान निकालना”
भारत ब्रिक्स भागीदारों के साथ आपसी विश्वास, सम्मान और पारदर्शिता की भावना के साथ काम करता रहेगा: प्रधानमंत्री मोदी
तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तईप एरडोगन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया
भारत के विकास लक्ष्य सतत विकास लक्ष्यों से जुड़े हैं: प्रधानमंत्री मोदी
बड़े आर्थिक एवं शासन संबंधी सुधारों के माध्यम से भारत ने लगभग 7.5% की विकास दर प्राप्त की है: प्रधानमंत्री मोदी
भारत वैश्विक विकास और स्थिरता का एक स्तंभ बन सकता है: प्रधानमंत्री मोदी
बहुपक्षीय विकास बैंकों को विकासशील देशों के बुनियादी ढांचे की जरूरतों हेतु सहयोग देने के लिए अपने पूंजीगत आधार को विस्तृत करना चाहिए: पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं और महिलाओं के रोजगार पर जी-20 के फोकस का स्वागत किया
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टर्नबुल के साथ द्विपक्षीय बैठक की
प्रधानमंत्री ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जॉन क्लाड जंकर से मुलाकात की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तुर्की के अंताल्या में जी-20 शिखर सम्मेलन के मौके पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री श्री मैल्कम टर्नबुल से मुलाकात की।

दोनों प्रधानमंत्रियों ने भारत-ऑस्ट्रेलिया असैन्य परमाणु करार के लिए प्रक्रियाओं के पूर्ण होने की घोषणा की। प्रशासनिक व्यवस्था सहित प्रक्रियाओं के पूरा होने के साथ भारत-ऑस्ट्रेलिया असैन्य परमाणु समझौते को बल मिलेगा। श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री मैल्कम टर्नबुल का आभार व्यक्त किया और परमाणु समझौते को मील का पत्थर और विश्वास एवं आत्मविश्वास का स्रोत बताया।

प्रधानमंत्री ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जॉन क्लाड जंकर से मुलाकात की।