देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से एकजुट होने का आह्वान किया। देश के नाम विशेष संबोधन के दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि भाषण के दौरान ही बैंक, डाकघर, रेलवे, अस्पताल समेत सभी अधिकारियों को 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने की जानकारी मिल रही है। श्री मोदी ने कहा कि काला धन, जाली नोट और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए गोपनीयता जरूरी थी। ऐसे में सभी विभागों को नई व्यवस्था के अनुसार काम करने के लिए बहुत कम समय मिला है। ऐसे में हमें थोड़ी-सी कठिनाई होगी, लेकिन इस कठिनाई को आसानी से झेल सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राजनीतिक दलों, कार्यकर्ताओं, सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाओं, मीडिया सहित समाज के सभी वर्गों से सकारात्मक भूमिका अदा करने का भी आह्वान किया।
Login or Register to add your comment