"PM gives slogan: "Swasth Dharaa. Khet Haraa." - Healthy Earth. Green Farm"
"प्रधानमंत्री ने नारा दिया- 'स्‍वस्‍थ धरा, खेत हरा'"

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज पूरे देश में कृषि क्षेत्र में मिट्टी की सेहत पर ध्‍यान देने का आह्वान किया, ताकि उत्‍पादकता बढ़ाई जा सके और समृद्धि लाई जा सके।

unveiling of soil health card scheme logo and tagline - swasth dhara, khet hara

प्रधानमंत्री आज राजस्‍थान के सूरतगढ़ में केन्‍द्र सरकार की देशव्‍यापी मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना का शुभांरभ कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि गरीबी मिटाने के लिए कृषि महत्‍वपूर्ण है।

raj cm presenting bouquet on dais

उन्‍होंने वन्‍दे मातरम गान की चर्चा करते हुए कहा कि भूमि को सुजलाम-सुफलाम बनाने के लिए मिट्टी का पोषण आवश्‍यक है। मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना इस दिशा में लाई गई है।

PM giving soil health card to a farmer

प्रधानमंत्री ने मिट्टी के नियमित परीक्षण का आह्वान करते हुए कहा कि छोटे शहरों में भी उद्यमी मृदा परीक्षण प्रयोगशाला स्‍थापित कर सकते हैं।

उन्‍होंने मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना और हाल में लांच की गई 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं' योजना को पूरे देश के लिए प्रासंगिक बताया। उन्‍होंने कहा कि इसीलिए उन्‍होंने हरियाणा में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं' योजना लांच की थी और अब राजस्‍थान में यह योजना लांच कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि बेटी और धरती मां दोनों को बचाना आवश्‍यक है।

PM addressing

प्रधानमंत्री ने पानी के महत्‍व की भी चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि पानी का इस्‍तेमाल किफायती रूप में करना आवश्‍यक है और एक भी बूंद पानी की बरबाद नहीं की जानी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि पानी की अधिकता और अभाव दोनों खतरनाक हैं। इसलिए कृषि के लिए मूल है- बूंद-बूंद पानी। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्‍होंने सभी राज्‍यों से कहा है कि नीति आयोग के तत्‍वाधान में सभी राज्‍य अपने-अपने यहां की कृषि योजनाएं प्रस्‍तुत करें।

अगले तीन वर्षों में 14 करोड़ मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड जारी किये जाएंगे।

krishi karman award being received by punjab cm

प्रधानमंत्री ने राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों और प्रगतिशील किसानों की अगुवाई में पंजाब, ओडिशा, मेघालय, छत्‍तीसगढ़, मध्‍यप्रदेश, असम, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और गुजरात के सरकारी अधिकारियों को कृषि कर्मण पुरस्‍कार दिए। प्रधानमंत्री ने कृषि मंत्रियों की अगुवाई में अरूणाचल प्रदेश, नगालैंड, महाराष्‍ट्र, झारखंड और कर्नाटक के अधिकारियों को प्रशस्ति पुरस्‍कार दिए।

इस अवसर पर राजस्‍थान के राज्‍यपाल श्री कल्‍याण सिंह, राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे, पंजाब के मुख्‍यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल और केन्‍द्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह उपस्थित थे।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए