प्रधानमंत्री ने श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कुमार कोइराला से द्विपक्षीय वार्ता की।
 
इन सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री को संयुक्त राष्ट्र महासभा में उनके भाषण के लिए बधाई दी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए प्रधानमंत्री की पहल का भी समर्थन किया। श्रीलंका के राष्ट्रपति ने इस संदर्भ में एक समर्थन पत्र भी दिया। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें अपने देश में श्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करने का बेसब्री से इंतजार है। इन नेताओं ने मंगल मिशन की सफलता के लिए भी भारत को बधाई दी और प्रधानमंत्री को उनकी सार्क उपग्रह से जुड़ी पहल के लिए धन्यवाद दिया।
 

श्रीलंका के महिंदा राजपक्षे के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने श्रीलंका की हिरासत में भारतीय मछुआरों के मुद्दे को उठाया।

Lanka 2 684

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि ये एक मानवीय मुद्दा है और इससे संवेदनशीलता के साथ निपटा जाना चाहिए। उन्होंने हाल में तमिल नेशलन एलायंस के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई उनकी बैठक का भी जिक्र किया, और ये बताया कि उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि आगे बढ़ने के लिए  बातचीत ही सबसे बढ़िया तरीका है।

Lanka 684

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के साथ बैठक में तीस्ता जल मुद्दा और भू-सीमा समझौते पर चर्चा हुई। श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भू-सीमा समझौते पर संसदीय समिति पहले ही विचार कर रही है। तीस्ता के मामले में प्रधानमंत्री ने कहा कि सहमति बनाने के लिए प्रयास हुए हैं। प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को पूर्वोत्तर में खाद्यान्न ले जाने के लिए रास्ता देने के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें भरोसा दिलाया कि इस बारे में अगर किसी विशेष ढांचागत परियोजना के लिए सहायता की जरूरत होगी तो भारत उसके लिए तैयार है।

Bangla 684

नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ बैठक में प्रधानमंत्री की हाल में नेपाल यात्रा के दौरान लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन पर फोकस था। दोनों पक्षों ने अब तक हुई प्रगति पर संतुष्टि जताई।

nep 684

— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2014