प्रधानमंत्री मोदी की तीन देशों, चीन, मंगोलिया और दक्षिण कोरिया की यात्रा संपन्न
श्री मोदी ने सियोल में एशियाई नेतृत्व सम्मेलन में भाग लिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरिया के शीर्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से मुलाकात की
प्रधानमंत्री ने कोरिया गणराज्य में फ्रेंड्स ऑफ़ इंडिया कार्यक्रम में भाग लिया
प्रधानमंत्री मोदी ने हुंडई भारी उद्योग शिपयार्ड का दौरा किया

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दक्षिण कोरिया यात्रा के दूसरे दिन कई गतिविधियां हुई। यह प्रधानमंत्री मोदी की तीन देशों की यात्रा का अंतिम दिन था। इस दिन की शुरुआत में उन्होंने सियोल में आयोजित एशियाई नेतृत्व सम्मेलन में भाग लिया।

सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने कहा कि एशिया को बिना किसी क्षेत्रीय अलगाव के एक होकर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने यह माना कि अन्‍योन्‍याश्रित एशिया का निर्माण करना भारत की जिम्मेदारी है।

प्रधानमंत्री ने कोरिया के शीर्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से एक-एक कर मुलाकात की और उन्हें ‘मेक इन इंडिया’ के लिए आमंत्रित किया।

कोरिया गणराज्य में फ्रेंड्स ऑफ़ इंडिया के एक विशेष कार्यक्रम में बोलते हुए श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी से अनुरोध किया कि सभी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में शामिल हों और इसे कोरिया का सबसे बड़ा योग उत्सव बनाएं।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने चौंगग्येचौंग जलधारा का भी दौरा किया

इसके बाद प्रधानमंत्री ने जिमहाइ के लिए उड़ान भरी।

उन्होंने हुंडई भारी उद्योग शिपयार्ड का भी दौरा किया।

दक्षिण कोरिया की अपनी यात्रा समाप्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने विशिष्ट आतिथ्य के लिए कोरियाई लोगों और वहां की सरकार को ट्विटर पर धन्यवाद दिया। उन्होंने यहां तक कि कोरियाई भाषा में ट्वीट किया और उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया। राष्ट्रपति पार्क गुएन हाए और व्यापार जगत के शीर्ष अधिकारियों के साथ अपनी बैठकों को उपयोगी बताते हुए उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में भारत और कोरिया के बीच सहयोग बढ़ेगा और दोनों देशों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।