प्रधानमंत्री मोदी की पाँच मध्य एशियाई देशों और रूस की यात्रा शुरू
ताशकंद पहुंचने पर प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया
श्री मोदी ने उजबेकिस्तान के प्रधानमंत्री शवकत मिरोमोनोविच और राष्ट्रपति करीमोव से मुलाकात की
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति करीमोव को 13वीं सदी के महान सूफी कवि अमीर खुसरो के खामसा-ए-खुसरो की एक विशेष प्रतिलिपि उपहारस्वरूप दी
उजबेकिस्तान के साथ नियमित रूप से उच्च स्तरीय वार्ता जारी रखने में भारत की गहरी रुचि: प्रधानमंत्री मोदी

 

6 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाँच मध्य एशियाई देशों और रूस की अपनी यात्रा के लिए रवाना हुए। अपनी यात्रा की शुरुआत में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सबसे पहले उजबेकिस्तान की राजधानी ताशकंद पहुंचे जहाँ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री श्री शवकत मिरोमोनोविच और उजबेकिस्तान के विदेश मंत्री एवं ताशकंद के मेयर ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

 

 

Hello Uzbekistan! I thank PM Shavkat Miromonovich Mirziyoyev for the warm welcome in Tashkent. Wonderful being here.

Posted by Narendra Modi on Monday, July 6, 2015

ताशकंद पहुँचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उजबेकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ बैठक की। दोनों नेताओं ने भारत और उज्बेकिस्तान के बीच सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

 

 

My first meeting in Uzbekistan was with PM Shavkat Miromonovich Mirziyoyev. We had a fruitful interaction.

Posted by Narendra Modi on Monday, July 6, 2015

इसके बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी का आधिकारिक स्वागत किया गया।

श्री मोदी ने उजबेकिस्तान के राष्ट्रपति श्री इस्लाम करीमोव से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी और उजबेकिस्तान के राष्ट्रपति के बीच व्यापक वार्ता हुई। श्री मोदी ने वार्ता को ‘अत्यंत उपयोगी एवं फलदायी’ बताया।

 

My discussions with President Karimov were very productive, aimed towards further deepening India-Uzbekistan ties.

Posted by Narendra Modi on Monday, July 6, 2015

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति करीमोव को अमीर खुसरो के खामसा-ए-खुसरो की एक विशेष प्रतिलिपि उपहारस्वरूप दी। फारसी में लिखित इस कला को स्वर्ण एवं नीला सहित विभिन्न रंगों से सजाया गया है।

 

Delighted to gift President Islam Karimov a specially commissioned reproduction of Khamsa-i-Khusrau, by Amir Khusrau....

Posted by Narendra Modi on Monday, July 6, 2015

प्रधानमंत्री मोदी और उजबेकिस्तान के राष्ट्रपति दोनों ने संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित किया। उनकी उपस्थिति में भारत-उजबेकिस्तान भागीदारी को आगे और बढ़ाने के लिए मुख्य समझौतों पर भी हस्ताक्षर किये गए। श्री मोदी ने संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान इस बात पर भी जोर दिया कि दोनों पक्षों के बीच नियमित रूप से उच्च स्तरीय वार्ता जारी रखने में भारत की गहरी रुचि है। प्रधानमंत्री ने हिन्दी भाषा और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भी उजबेकिस्तान की प्रशंसा की।

 

Future is very bright for India-Uzbekistan ties…sharing my remarks at the joint press meet with President Karimov. https://nm4.in/1CkUcb5

Posted by Narendra Modi on Monday, July 6, 2015

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में एक भोज का भी आयोजन किया गया था।