प्रधानमंत्री मोदी की कजाखस्तान की दो दिवसीय यात्रा समाप्त
प्रधानमंत्री ने कजाखस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव से मुलाकात की
श्री मोदी ने कजाखस्तान के राष्ट्रपति नजरबायेव को भारत में उद्भव हुए धर्मों से संबंधित पुस्तकों का एक सेट उपहारस्वरूप दिया
श्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और यूएनसीसीआईटी में भारत की स्थायी सीट के लिए कजाखस्तान के निरंतर समर्थन के लिए उसकी प्रशंसा की

8 जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कजाखस्तान यात्रा का दूसरा दिन था। श्री मोदी का राष्ट्रपति पैलेस में औपचारिक स्वागत किया गया। कजाखस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव को भारत में उद्भव हुए धर्मों से संबंधित पुस्तकों का एक सेट उपहारस्वरूप दिया। सेट में गुरु ग्रंथ साहिब का अंग्रेजी अनुवाद, प्राकृत में लिखित एक भद्रबाहु का कल्पसूत्र; संस्कृत में लिखित अष्टसहस्रिका प्रज्ञापरमिता; और नस्तलीक़ लिपि में वाल्मीकि के रामायण का फारसी अनुवाद शामिल है।

उन्होंने 2003 के बाद से अस्ताना के शांति एवं समझौता महल (पैलेस ऑफ़ पीस एंड एकॉर्ड) में विश्व के नेताओं और पारंपरिक धर्मों के धर्मगुरुओं के सम्मलेन का आयोजन करवाने के लिए राष्ट्रपति नजरबायेव की प्रशंसा की।

My gift to President Nazarbayev is a set of books relating to the religions born in India. The set includes an English...

Posted by Narendra Modi on Tuesday, July 7, 2015

राष्ट्रपति नजरबायेव के साथ उनकी उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल वार्ता भी हुई। श्री मोदी ने वार्ता को उपयोगी एवं फलदायी बताया। दोनों नेताओं ने व्यापार गोलमेज सम्मेलन को भी संबोधित किया।

राष्ट्रपति नजरबायेव के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान श्री मोदी ने कजाख खनाते की 550वीं वर्षगांठ और कजाखस्तान के संविधान की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर वहां के लोगों को बधाई दी। श्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और यूएनसीसीआईटी में भारत की स्थायी सीट के लिए कजाखस्तान के निरंतर समर्थन के लिए उसकी प्रशंसा की।

रूस में 7वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कजाखस्तान से निकलने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना हार्दिक स्वागत करने के लिए कजाखस्तान की सरकार और वहां के लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने यह उम्मीद जताई कि आगे आने वाले समय में भारत-कजाकिस्तान संबंध और मजबूत होंगे।