""This is a Budget that converts hopes and aspirations of the people into trust
""The Budget will give an impetus to Jan Bhagidari (people’s participation) and Jan Shakti (people's power)""
""We are going in the right direction to overcome challenges faced in last decade""
"PM congratulates Finance Minister Shri Arun Jaitley on presenting his maiden Budget"

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय बजट को लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को विश्‍वास में बदलने वाला बताया है। उन्‍होंने विश्‍वास जताया कि यह बजट भारत के लिए प्रगति की नई ऊंचाइयों को छूने वाला है तथा समाज के गरीब तथा दलितों के लिए आशा की नई किरण लेकर आया है।

केंद्रीय वित्‍त मंत्री श्री अरुण जेटली को उनके प्रथम बजट पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट से जन भागीदारी तथा जनशक्ति को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बजट को नवीनतम प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से निर्देशित भारत को कौशलयुक्त और डिजिटल बनाने का एक प्रयास बताया।

उन्‍होंने कहा कि कि मरणासन्‍न अर्थव्‍यवस्‍था के लिएयह बजट संजीवनी (नया जीवन) के रूप में तथा पंक्ति में खड़े हुए आखिरी व्‍यक्ति के लिए यह अरुणोदय का संकेत लेकर आया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास व्‍यापक (समावेशक, सार्वदेशक, सर्वस्‍पर्शी) होना चाहिए तथा देश के उन भागों तक भी इसकी पहुंच होनी चाहिए जो कि अभी तक अविकसित रहे हैं।