स्वागत है साथियों आप सबका।
संसद सत्र में बीच के एकविराम के बाद फिर से सब लोग एक बार बैठे हैं। प्रमुखता से बजट की बारीकी से चर्चा होगी।मुझे विश्वास है कि संवाद का स्तर, चर्चा का स्तर बहुत ही ऊपर जाएगा। देश के गरीबों के लिए काम आने वाली बातों पर ध्यान केंद्रित करने वाला संवाद होगा। हमारी यह भी आशा है कि जीएसटी में भी एक ब्रेक थ्रू हो और होने की संभावना का कारण यह भी है कि सभी राज्यों का बहुत ही सकारात्मक सहयोग रहा है। सभी राजनीतिक दलों का भी बहुत सकारात्मक सहयोग रहा है। लोकतांत्रिक तरीके से व्यापक चर्चाएं करते-करते कुछ नतीजों पर सहमति से हम लोग आगे बढ़े। इसके कारण जीएसटी इस सत्र में पूर्ण हो जाए, उस दिशा में भी प्रयास है और सबका सहयोग रहेगा। मैं फिर एक बार आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।
There will be detailed discussion on the Budget and I am sure the level of debate and discussion will be of good quality: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 9, 2017
Matters that will benefit the poor will be discussed during this session: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 9, 2017