13 मार्च की सुबह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी श्रीलंका पहुंचे। श्री मोदी के तीन देशों के दौरे का यह अंतिम पड़ाव था। सुबह लगभग साढ़े पांच बजे श्रीलंका के प्रधानमंत्री श्री रानिल विक्रमसिंघे ने कोलंबो हवाई अड्डे पर श्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया।
भारतीय प्रधानमंत्री के लिए एक औपचारिक स्वागत समारोह आयोजित किया गया था। श्रीलंका के राष्ट्रपति श्री मैत्रीपाल सिरिसेना ने श्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति सिरिसेना से पुनः मुलाकात करने पर अपनी खुशी व्यक्त की।
From the ceremonial reception in Colombo. pic.twitter.com/nqidMvrPDP— PMO India (@PMOIndia) March 13, 2015
Always a delight to meet President Sirisena. Had an excellent meeting with him in Colombo. pic.twitter.com/PHxBfwgdLe— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2015
श्रीलंका यात्रा दोनों देशों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण थी क्योंकि 1987 के बाद से यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। इससे पहले श्री मोदी ने अपार खुशी के साथ अपने इस दो दिन की यात्रा के बारे में ट्वीट किया था।
I embark on my visit to Sri Lanka with joy & the confidence that the visit will make India-SL relations even stronger in the years to come.— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2015
Apart from addressing the SL Parliament, I will visit Maha Bodhi Society & will visit Jaffna. https://t.co/vwYNEfavwn— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2015
13 मार्च को भारत के प्रधानमंत्री और श्रीलंका के राष्ट्रपति ने संयुक्त रूप से मीडिया वक्तव्य दिया। श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले कुछ वर्षों में व्यापार में उल्लेखनीय वृद्धि का उल्लेख किया और भारत और श्रीलंका के बीच व्यापार संबंधों को आगे और मजबूत करने की आशा व्यक्त की। श्री मोदी ने कहा कि श्रीलंका में रामायण और भारत में महात्मा बुद्ध से जुड़े स्थलों के विकास में सहयोग देने के लिए भारत प्रतिबद्ध है।
We will cooperate in developing a Ramayana trail in Sri Lanka and a Buddhist Circuit in India: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) March 13, 2015
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के साथ एक बैठक भी की। इस बैठक में विभिन्न मुद्दों एवं भारत और श्रीलंका के बीच सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा हुई।
Discussed several issues relating to India-SL co-operation during my meeting with PM Ranil Wickremesinghe. pic.twitter.com/rRCULLYCAN— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2015
श्री नरेन्द्र मोदी ने महाबोधि समाज की भी यात्रा की। उन्होंने कोलंबो में बौद्ध भिक्षुओं के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे आशीर्वाद लिया और कहा कि बुद्ध ने हमेशा युद्ध से दूर रहने का रास्ता दिखाया है। उन्होंने इस जगह की यात्रा का अवसर देने के लिए महाबोधि समाज को धन्यवाद दिया। भारत और श्रीलंका के सांस्कृतिक उत्थान में बौद्ध धर्म के योगदान को महत्व देते हुए श्री नरेन्द्र मोदी ने दोनों देशों के बीच इसे एकजुटता का माध्यम बताया।
Another picture of PM @narendramodi at the Maha Bodhi society. pic.twitter.com/ompbf1Tiy6— PMO India (@PMOIndia) March 13, 2015
बुद्ध का रास्ता वही है जो युद्ध से मुक्ति दिलाता है…महाबोधी सोसायटी में पूज्य संतों के आशीर्वाद लेने का अवसर मिला https://t.co/3yg1jSFRQx— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2015
उसी दिन शाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका की संसद को संबोधित किया। श्रीलंका की संसद को एशिया में सबसे जीवंत बताते हुए उन्होंने भारत की 1.25 अरब लोगों की ओर से सबका अभिवादन किया। श्री मोदी ने अपने कार्यकाल में इतनी जल्दी श्रीलंका की यात्रा करने का मौका मिलने पर अपनी खुशी व्यक्त की। श्रीलंका को मानव विकास के लिए एक प्रेरणा बताते हुए श्री मोदी ने इसे उद्यम, कौशल और असाधारण बौद्धिक विरासत का गढ़ बताया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच भूमि सीमा नहीं होने के बावजूद वे सही अर्थों में निकटतम पड़ोसी रहे हैं। प्रधानमंत्री ने आदर्श पड़ोसी के अपने दृष्टिकोण की भी चर्चा की जिसमें दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, विचार और लोगों का आसानी से आवागमन हो सके। श्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका के साथ विकास के लिए साझेदारी में भारत की पूर्ण प्रतिबद्धता और समर्थन का आश्वासन दिया।
India and Sri Lanka don't have a land boundary but we are the closest neighbours in every sense: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) March 13, 2015
SL is an inspiration for our region in human development. SL is home to enterprise and skill and extraordinary intellectual heritage: PM— PMO India (@PMOIndia) March 13, 2015
My vision of an ideal neighbourhood is one in which trade, investments, technology, ideas and people flow easily across borders: PM— PMO India (@PMOIndia) March 13, 2015
Sri Lanka and India are at a moment of great opportunity and responsibility for realising the dreams of our people: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) March 13, 2015
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय शांति रक्षा बल (आईपीकेएफ) के शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उनके बलिदान को याद किया और उनके साहस को सलाम किया।
The sacrifices & the valour of martyrs of IPKF continues to inspire us. Paid tributes to the martyrs. pic.twitter.com/bfEIhxyiO5— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2015
Signing the visitors book at the IPKF Memorial. pic.twitter.com/lNfVc0Mr9I— PMO India (@PMOIndia) March 13, 2015
सिलोन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स में एक व्यापार समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बुनियादी ढांचा, ऊर्जा, पारंपरिक हस्तशिल्प, आधुनिक विनिर्माण और पर्यटन की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत श्रीलंका की आर्थिक प्रगति को सर्वोच्च महत्व देता है। वे समपुर ताप बिजली परियोजना और ट्रिन्कोमाली ऑयल फार्म की प्रगति से संतुष्ट थे। उन्होंने भारत सरकार के उस फैसले पर भी अपना संतोष जताया जिसमें 14 अप्रैल से आगमन पर वीजा सुविधा का लाभ श्रीलंका को भी दिया जाएगा।
Infrastructure,energy, traditional handicrafts,modern manufacturing,tourism & services; there are no limits to our possibilities: PM— PMO India (@PMOIndia) March 13, 2015
As a friend and neighbour we attach the highest importance to Sri Lanka's economic progress: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) March 13, 2015
During this visit, I am pleased with progress on Sampur Thermal Power Project and the Trincomalee Oil Farm: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) March 13, 2015
We have extended visa on arrival facility to Sri Lanka from April 14: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) March 13, 2015
श्री मोदी ने श्रीलंका फ्रीडम पार्टी के विपक्ष के नेता श्री निमाल सिरीपाला डि सिल्वा, तमिल नेशनल एलायंस के नेताओं और श्रीलंका की पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती चंद्रिका कुमारतुंगा से भी मुलाकात की।
With Mr. Nimal Siripala de Silva. pic.twitter.com/81Vg50ddIo— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2015
A picture of my meeting with leaders of the Tamil National Alliance. pic.twitter.com/LhIHv7RxeS— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2015
Met former President of Sri Lanka, Mrs. Chandrika Kumaratunga. pic.twitter.com/159Y6efFrf— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2015
14 मार्च को उनकी यात्रा का दूसरा दिन अनुराधापुरा की यात्रा के साथ शुरू हुआ। श्री मोदी ने श्री महाबोधि वृक्ष का दौरा किया जहाँ उन्होंने एवं राष्ट्रपति सिरिसेना ने प्रार्थना की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी डाली।
अनुराधापुरा के बाद श्री मोदी का अगला गंतव्य जाफना था। वहां पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब विश्व जाफना से भी शांति की भावना का अनुभव ले रहा है। श्री नरेन्द्र मोदी ने जाफना सांस्कृतिक केन्द्र की आधारशिला रखी।
Laid the foundation stone of the Jaffna Cultural Centre. pic.twitter.com/H3zXtUNB2I — Narendra Modi (@narendramodi) March 14, 2015
प्रधानमंत्री जाफना में नागुलेस्वरम मंदिर भी गये जहाँ उन्होंने प्रार्थना की और कुछ क्षण बिताये।
पिछले कुछ समय में जाफना और भारत के राज्य गुजरात के बीच एक सामान्य लिंक रहा है। भारतीय महासागर में सुनामी के बाद पुनर्निर्माण पर अध्ययन करने के लिए जाफना से एक दल गुजरात गया था। 2001 में गुजरात में आये भूकंप से मानव जीवन एवं संपत्ति को भारी नुकसान हुआ था जिसके बाद गुजरात सरकार ने मालिक संचालित पुनर्निर्माण वाली एक अनोखी परियोजना निकाली। जाफना में भी मालिक परिचालित पुनर्निर्माण परियोजना के कार्यान्वयन पर ख़ुशी जताते हुए इलावलाई उत्तर-पश्चिम आवासीय परियोजना स्थल पर मकान सौंपे। लगभग 27,000 और घरों का निर्माण किया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री ने यह उम्मीद जताई कि इससे उनलोगों के आँखों के आँसू पोछने में मदद मिलेगी जिन्होंने अतीत में भारी दुखों का सामना किया है।
These houses are not merely walls of bricks & stone. These houses are an effort to make the lives of those who have suffered happier: PM— PMO India (@PMOIndia) March 14, 2015
Am glad this programme, my final public programme during my SL visit, is one to wipe tears from the eyes of those who suffered: PM— PMO India (@PMOIndia) March 14, 2015
India is proud to assist a project that nurtures dreams & aspirations of several families! https://t.co/7lLb2Lu1lo pic.twitter.com/lJ1rEBWYz4— Narendra Modi (@narendramodi) March 14, 2015
श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तरी प्रांत के मुख्यमंत्री सीवी विग्नेश्वरण से भी मुलाकात की।
My meeting with Northern Province CM CV Wigneswaran was very fruitful. pic.twitter.com/ioz8uqF3AV— Narendra Modi (@narendramodi) March 14, 2015
प्रधानमंत्री मोदी ने तलाईमन्नर से मधु रोड के बीच ट्रेन सेवा की भी शुरुआत की। श्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका में इस तरह की विकास परियोजना समर्पित करने को अपने लिए सम्मान का अवसर बताया।
Bringing Talaimannar & Madhu Road closer, giving an impetus to development in the region. pic.twitter.com/3urFIPy4Wd— Narendra Modi (@narendramodi) March 14, 2015
कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त ने भारत के प्रधानमंत्री के सम्मान में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया। श्री नरेन्द्र मोदी ने समारोह में उपस्थित मेहमानों के साथ बातचीत की।
Amazing atmosphere at the reception hosted by Indian High Commissioner in Colombo. PM is interacting with guests. pic.twitter.com/hxZRlJ6guv— PMO India (@PMOIndia) March 14, 2015
दक्षिणी पड़ोसी देश की यात्रा की समाप्ति पर प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि आने वाले भविष्य में भारत और श्रीलंका के संबंध और मजबूत होंगे। प्रधानमंत्री ने यह भी उम्मीद जताई कि दोनों देश समुद्री सुरक्षा और हिंद महासागर से जुड़े देशों की व्यापक क्षमता का उपयोग करने के लिए एक साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों देश एक साथ अपने पिछले इतिहास से ऊपर उठेंगे और आने वाले समय में और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य कर सकेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की इस ऐतिहासिक यात्रा से भारत-श्रीलंका संबंधों में एक नया अध्याय जुड़ गया है।