"Shri Narendra Modi sworn in as the Chief Minister of Gujarat for 4th time "
"Shri Modi sworn in at a grand ceremony at Sardar Patel Stadium in Ahmedabad "
"Her Excellency Governor of Gujarat Dr. Kamla administers oath of office to Shri Modi, 7 Cabinet Ministers and 9 Ministers of State "
"Top BJP leadership attends Shri Modi’s swearing in ceremony "
"Leaders from various political parties attend swearing in ceremony "
"Religious leaders from all faiths bless the ceremony "
"Ceremony viewed across 83 nations including USA, UK, Australia, Canada, Singapore and UAE "
"Massive turnout at venue, loud cheers when Shri Modi took victory lap after the ceremony concluded"
""

निरंतर चौथी बार और सबसे लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री का पदभार संभालकर श्री मोदी ने बनाया इतिहास

राज्यपाल डॉ. श्रीमती कमला जी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर आज श्री नरेन्द्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। निरंतर चौथी बार और ग्यारह वर्ष से अधिक सबसे लंबे समय के शासक के तौर पर गुजरात के मुख्यमंत्री का पद संभालकर इतिहास बनाने वाले श्री नरेन्द्र मोदी के इस शपथ विधि समारोह के साथ राज्यपाल ने राज्य मंत्रिमंडल के कैबिनट स्तर के सात और राज्य स्तर के नौ मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

कैबिनेट मंत्री के तौर पर नितिनभाई पटेल, श्रीमती आनंदीबेन पटेल, भूपेंद्रसिंह चूडास्मा, सौरभभाई पटेल, गणपतभाई वसावा और बाबूभाई बोखीरिया ने शपथ ली। इसके साथ ही राज्य स्तर के मंत्री के तौर पर पुरषोत्तमभाई सोलंकी, परबतभाई पटेल, वसुबेन त्रिवेदी, प्रदीपसिंह जाडेजा, लीलाधरभाई वाघेला, रजनीकांत एस. पटेल, गोविंदभाई पटेल, नानुभाई वानाणी और जयंतीभाई कवाड़िया ने शपथ ली।

इस शपथ विधि समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमण सिंह, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर, कर्णाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार, झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री सुश्री जयललिता शामिल हुए। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली, एनडीए के नेता लाल कृष्ण आडवाणी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतागण, सांसद, विभिन्न संप्रदायों के धर्म गुरु, संत-महंत, गणमान्य आमंत्रित लोग, नागरिक भारी संख्या में मौजूद रहे। राज्यपाल ने शपथ विधि पूर्ण होने के बाद मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। मुख्य सचिव ए.के. जोति ने शपथ विधि समारोह का संचालन किया।