जंबूसर में फेडर्स लॉयड के विंड टर्बाइन टॉवर प्लांट का उद्घाटन

गुजरात में से उद्योगों को महाराष्ट्र ले जाने के केन्द्र सरकार

के षड्यंत्र पर मुख्यमंत्री ने जताया आक्रोश

 मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज भरुच जिले की औद्योगिक प्रगति में एक और यशकलगी समान लॉयड कॉर्पोरेशन के विंड टर्बाइन प्लांट का उद्घाटन किया। एनर्जी इक्विपमेंट सेक्टर में मे. फेडर्स लॉयड कंपनी ने गुजरात में जंबूसर के नजदीक इस प्लांट का निर्माण बहुत ही अल्पसमय में किया है और 75 करोड़ का प्लांट शुरू कर दिया है। कंपनी ने गुजरात सरकार के साथ समग्र प्लांट के लिए 300 करोड़ रुपये के निवेश के करार किये थे।

श्री मोदी ने आज कहा कि गुजरात विरोधियों ने गुजरात के औद्योगिक विकास को रोकने के लिए देश के उद्योगपतियों को गुजरात में उद्योग स्थापित करने से रोकने के षड्यंत्र किये हैं। यह एक सोची समझी साजिश है। गुजरात में से महाराष्ट्र उद्योग चले जाएं, ऐसी साजिश दिल्ली में बैठी केन्द्र सरकार कर रही है। उन्होंने आह्वान किया कि गुजरात को बदनाम करने के लिए ऐसे षड्यंत्रों के खिलाफ गुजरात की जनता जागृत रहे।

भरुच जिला जो दस वर्ष पहले एक दिग्गज नेता का क्षेत्र होने के बावजूद विकास में पिछड़ा हुआ था जो अब देश का सबसे तेज विकास करने वाला जिला बन चुका है। इसकी वजह राज्य सरकार की विकास की प्रखर निष्ठा, कुशलता और सुराज्य की दिशा है।

इस राज्य में गुजरात के औद्योगिक विकास के लिए प्राकृतिक संसाधन नहीं हैं, फिर भी गुजरात औद्योगिक विकास में बहुत आगे निकल गया है। विकास किस तरह हो सकता है यह गुजरात ने दिखा दिया है। आयर्न-ओर नहीं है इसके बावजूद बड़ा स्टील उत्पादक राज्य है। गुजरात के पास हीरे की खानें नहीं है फिर भी गुजरात डायमंड के ग्लोबल बिजनेस में अग्रसर है। गुजरात के पास कोयला नहीं है फिर भी बिजली उत्पादन में सबसे ऊपर है। गुजरात की विकास की ताकत को सही दिशा में ले जाने का विजन और राजनैतिक इच्छाशक्ति का यह परिणाम है। श्री मोदी ने कहा कि गुजरात में सूर्यशक्ति पहले भी थी, लेकिन इसका सौर ऊर्जा में उपयोग करने का विचार किसी को नहीं आया। आज गुजरात सोलर एनर्जी में विश्व का पथप्रदर्शक बन रहा है।

कार्यक्रम में जिला प्रभारी-गृह राज्य मंत्री प्रफुलभाई पटेल, सांसद मनसुखभाई वसावा, भरतसिंह परमार, पूर्व मंत्री छत्रसिंह मोरी, फेडर्स लॉयड कॉर्पोरेशन के बृजराजसिंह पुंज, भरत पुंज, एन डी जैन, जिले के उद्योग संचालक और विभिन्न क्षेत्र के प्रतिनिधि मौजूद थे।