नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की
श्री दहल ने नेपाल में आए दो जबर्दस्त भूकंप के बाद भारत द्वारा दी गई सहायता के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया
पीएम मोदी ने नेपाल के पुनर्निर्माण में नेपाल के नेतृत्व और वहां के लोगों के प्रयासों की सराहना की, भारत के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और यूसीपीएन (एम) के अध्यक्ष श्री पुष्प कमल दहल प्रचंड’ ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।



श्री दहल ने नेपाल में इस वर्ष की शुरुआत में आए दो जबर्दस्त भूकंप के बाद भारत द्वारा दी गई सहायता एवं 25 जून 2015 को काठमांडू में आयोजित दाता सम्मलेन (डोनर्स कांफ्रेंस) में 1 बिलियन अमरीकी डॉलर की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री ने पुनर्निर्माण के प्रयास में नेपाल का पूर्ण सहयोग करने की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने गंभीर त्रासदी के बाद नेपाल के पुनर्निर्माण में नेपाल के नेतृत्व और वहां के लोगों के प्रयासों की सराहना की।



श्री दहल ने नेपाल में संविधान का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया के बारे में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने हाल में हुई प्रगति की सराहना की और यह आशा जताई कि बाकी मुद्दों का जल्द-से-जल्द समाधान निकाल लिया जाएगा ताकि इस संविधान को समाज के सभी वर्गों का समर्थन प्राप्त हो और एक समावेशी, स्थिर और समृद्ध नेपाल के निर्माण में मदद मिले।