गुजरात के साथ विस्तृत फलक पर सहभागिता विकसित करने को तत्पर है इटली
वाइब्रेंट गुजरात के साक्षात्कार की अनुभूति हुईः डेनियल मानकिनी
गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज इटली के राजदूत डेनियल मानकिनी के नेतृत्व में गुजरात आए व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल ने औपचारिक मुलाकात की और गुजरात के साथ व्यापक फलक पर संबध और सहभागिता विकसित करने की तत्परता के साथ परामर्श किया।
इटली के राजदूत डी. मालकिनी ने मुख्यमंत्री से कहा कि इटली के लिए गुजरात अहम् है और हम यहां आपके साथ प्रगति में शामिल होने के लिए आए हैं।
इटली की प्रमुख कंपनियों के शिष्टमंडल के साथ पहुंचे राजदूत ने श्री मोदी से व्यक्तिगत भेंट के दौरान कहा कि वाइब्रेंट गुजरात का सही मायने में साक्षात्कार हो रहा है।
बैठक में इटली की विभिन्न कंपनियों के पदाधिकारियों ने गुजरात के साथ ग्रीन टेक्नोलॉजी इन कंस्ट्रक्शन सेक्टर एंड इंफ्रास्ट्रक्चरल कंस्ट्रक्शन, लॉजिस्टिक पार्टनरशिप, सिरामिक्स स्माल सिटी कंसेप्ट इन इंडस्ट्रीयल क्लस्टर्स और एग्रो बिजनेस सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहभागिता और निवेश की तत्परता जतायी। यूनिवर्सिटी-नॉलेज पार्टनरशिप और टेक्नोलॉजी सपोर्ट के लिए भी इटली के शिष्टमंडल ने फलदायी परामर्श किया।
बैठक में उद्योग विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव महेश्वर शाहू और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव ए.के. शर्मा भी मौजूद थे।