"Digital Literacy should be our mission by acquainting farmers with latest technology: Shri Narendra Modi"
"XXth Dataquest ICT Business Awards function in Delhi"
"Shri Narendra Modi: ICT can achieve goal of 'One nation, one vision, one mission'"
"2G scam in telecom sector dented India's image globally"

दिल्ली : ICT बिजनस अवार्ड समारोह

वन नेशन-वन विजन-वन मिशन का लक्ष्य साकार करने में इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नॉलॉजी,ICT समर्थ है:श्री मोदी

देश के आईटी सेक्टर के वरिष्ठ अग्रणियों की श्री मोदी के साथ चर्चा

गुजरात ने जन सुविधाओं के लिए आईटी का विनियोग कर उत्तम गुड गवर्नेंस की अनुभूति करवाई

युपीए के टेलिकॉम टू जी घोटाले से भारत की वैश्विक छवि खराब हुई

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वन नेशन- वन विजन- वन मिशन हासिल करने करने के लिए इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नॉलॉजी, ICT का इंफॉर्मेशन हाई वे विकसित करने का संकल्प जताते हुए कहा कि आईटी सेक्टर के उत्तरोत्तर विकास के विनियोग से देश के आधुनिक विकास को गति मिलेगी।

श्री मोदी ने सायबर मीडिया ग्रुप द्वारा नई दिल्ली में आयोजित 20 वें डेटाक्वेस्ट ICT बिजनस अवार्ड समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहकर अवार्ड प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंफॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी भारत की अर्थव्यवस्था और समाज में परिवर्तन लाने की क्षमता वाला ग्रोथ इंजिन है। उन्होंने कहा कि सिर्फ वैज्ञानिक और इंजिनियर ही नहीं, बल्कि अपनी अनोखी दूरदर्शिता से खेत उत्पादन बढ़ाने में उत्कृष्ट योगदान देनेवाले किसानों के ज्ञान संवर्धन में ICT सेक्टर भारी बदलाव ला सकता है।

Shri Narendra Modi addressed the Cybermedia ICT Business Awards in Delhi

उन्होंने इस सन्दर्भ में बताया कि किस तरह देश के 35 प्रतिशत से कम आयुवर्ग के प्रगतिशील किसान ICT का अधिकतम उपयोग कर ज्यादा कृषि उत्पादन कर रहे हैं और देश में कृषिक्रांति में योगदान दे रहे हैं।

उन्होंने आम नागरिकों के सशक्तिकरण के लिए कम्युनिकेशन टेक्नॉलॉजी से भाषाई वैविध्यता का एकीकरण कर उसका महत्तम उपयोग करने की आवश्यकता जताई।

श्री मोदी ने कहा कि केन्द्र की युपीए सरकार के टेलिकॉम सेक्टर के टू जी स्पेक्ट्रम घोटाले की वजह से भारत की छवि दुनिया में खराब हुई है। केन्द्र की युपीए सरकार के शासन में ऐसे अनेक भ्रष्टाचारों के कारण देश को भारी आर्थिक नुकसान तो हुआ ही है बल्कि देश की युवाशक्ति के भविष्य पर भी प्रभाव पड़ा है। अब टेलिकॉम सेक्टर को इससे इसमें से बाहर लाने की चुनौती हमारे समक्ष है।

उन्होंने कहा कि एनडीए के शासनकाल में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी के दूरदर्शी आयोजन से पहली बार आधुनिक आईटी मंत्रालय शुरु किया गया था। इतना ही नहीं, नई आईटी पॉलिसी और कानून भी बनाए गए थे। इसी प्रकार टेलिकॉम सेक्टर के लिए खास टास्कफोर्स भी बनाई गई थी।

Shri Narendra Modi addressed the Cybermedia ICT Business Awards in Delhi

युएपीए सरकार की विफलताओं का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारत इलेक्ट्रोनिक्स उत्पादन में सक्षम है मगर युपीए सरकार की अकर्मण्यता के कारण तमाम अवसर खो दिए गए। वर्तमान में इलेक्ट्रोनिक उत्पादनों का आयात ही 65 प्रतिशत से ज्यादा है और घरेलु उत्पादन मात्र 35 प्रतिशत है। इसी वजह से भारत पर करंट अकाउंट डेफीसिट का गम्भीर खतरा खड़ा है।

इससे पूर्व देश के आईटी क्षेत्र के 30 जितने अग्रणी उद्योग संचालकों और प्रतिष्ठित आईटी विशेषज्ञों ने मुख्यमंत्री के साथ राउंड टेबल चर्चा कर देश में आईसीटी और टेलिकॉम सेक्टर के विकास के अनेक सुझाव दिए।

इन सुझावों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने इंफॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी का आम नागरिकों की सुख,सुविधा के लिए इस्तेमाल करने के सफल प्रयोग की भूमिका पेश करते हुए कहा कि परम्परागत कार्य संस्कृति से ऊपर उठकर स्कील, स्केल और स्पीड आधारित आईटी सेक्टर को प्रोत्साहित करने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं। गुजरात ने इनोवेशन कमिशन और आईक्रिएट जैसे विश्व स्तरीय इंक्युबेशन सेक्टर की पहल करके प्रतिभावान उद्योग साहसिकों और प्रभावशाली आईटी विशेषज्ञों के लिए केन्द्र बनाए हैं। राज्य के 18,000 गांवों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ देने की पहल का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि ई गवर्नेंस के माध्यम से उत्कृष्ट सुशासन की अभिनव उपलब्धियों के बारे में बतलाया। उन्होंने सोशल मीडिया की हिमायत करते हुए कहा कि सोशल मीडिया आम जनता की आवाज बनने के साथ ही लाखों लोगों को जोड़ने वाला एक शक्तिशाली माध्यम है।

Shri Narendra Modi addressed the Cybermedia ICT Business Awards in Delhi

Shri Narendra Modi addressed the Cybermedia ICT Business Awards in Delhi

Shri Narendra Modi addressed the Cybermedia ICT Business Awards in Delhi

Shri Narendra Modi addressed the Cybermedia ICT Business Awards in Delhi

Shri Narendra Modi addressed the Cybermedia ICT Business Awards in Delhi

Shri Narendra Modi addressed the Cybermedia ICT Business Awards in Delhi

Shri Narendra Modi addressed the Cybermedia ICT Business Awards in Delhi