"CM visits Belur Math, Dakshineshwar temple in Kolkata"

रामकृष्ण परमहंस के बेलूर मठ का किया दौरा

रामकृष्ण मिशन के प्रमुख महाराज से आशीर्वाद लिया

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली माता के मन्दिर जाकर मां काली के मातृशक्ति दर्शन किए और पूजा अर्चना की। इसके बाद रामकृष्ण परमहंस के निवास स्थान की स्मृति के रूप में प्रसिद्ध बेलूर मठ का दौरा कर रामकृष्ण मिशन के प्रमुख महाराज श्री आत्मस्थानन्दजी के चरणों में वन्दन कर उनके आशीर्वाद प्राप्त किए।

श्री मोदी आज सुबह कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर में दर्शनार्थ पहुंचे थे। इस मन्दिर का निर्माण लोकमाता रानी रासमणिजी ने १८५५ में करवाया था और रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद जी तथा भारत की आजादी के संघर्ष की यादगार घटनाओं का यह स्मृति केन्द्र बना है।

श्री मोदी ने दक्षिणेश्वर काली मंदिर में माता के दर्शन करने के बाद रामकृष्ण परमहंस की बैठक और ध्यान केन्द्र का दौरा किया। काली मंदिर के वरिष्ठ ट्रस्टी सुशील चौधरी सहित ट्रस्टी मंडल के अन्य ट्रस्टियों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से सत्कार किया। इस मौके पर श्री मोदी का अभिवादन करने के लिए सैकड़ों भक्त भी मंदिर परिसर में मौजूद थे।

मुख्मयंत्री ने बेलूर मठ में रामकृष्ण मंदिर के वरिष्ठतम मुखिया, प्रमुख महाराज श्री आत्मास्थानंद जी से औपचारिक मुलाकात कर उनसे भारत की सेवा करने का दायित्व निभाने का आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने बेलूर मठ में स्वामीजी के आवास और जीवन दर्शन की तस्वीरों के संग्रह स्थान, म्यूजियम का एक घंटे तक निरीक्षण किया।

इस मौके पर वड़ोदरा के स्वामी विवेकानंद केन्द्र के प्रमुख निखिलेश्वरानंद जी और जनरल सेक्रेटरी भी मौजूद थे।

श्री मोदी ने कहा कि कोलकाता में रामकृष्ण परमहंस की पुनित भूमि पर काली माता की मातृ स्वरूपा शक्ति का पूजन करके उन्होंने धन्यता महसूस की है।