मुख्यमंत्री का कच्छ दौरा: केन्द्र पर किया हमला

गुजरात अकालग्रस्त क्षेत्र है, यह मानने को केन्द्र तैयार ही नहीं:

 वह सिर्फ गुजरात के विकास में रोड़े ही डालना चाहते हैं

मैं छह करोड़ गुजरातियों की समाजशक्ति से

गुजरात का विकास करुंगा: मुख्यमंत्री

कुछ लोगों को गुजरात की प्रगति खटकती है

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कच्छियों के नूतन वर्ष  के सिरमौर समान आषाढ़ी दूज महेरामण महोत्सव के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जनता के हर्षोल्लास में सहभागी होते हुए कहा कि हिन्दुस्तान का कोई भी जिला विकास के मामले में कच्छ की बराबरी नहीं कर सकता। कच्छ का विकास इसकी ताकत का अहसास करवाता है। गुजरात की सच्ची शक्ति ही विकास में जनशक्ति को जोड़ना है।      .

आज कच्छ के नववर्ष पर पूरे दिन कच्छ की जनता के आनन्द में शामिल होते हुए श्री मोदी ने कहा कि यह सामाजिक उत्सव मनाकर समाजशक्ति को प्रेरणास्त्रोत उपलब्ध करवाया गया है। कच्छ के हर उत्सव को पर्यटन विकास के साथ जोड़ दिया जाना चाहिए। पर्यटन और कच्छ एक ऐसी पताका है जो पूरी दुनिया में लहराती है और इसका आनन्द ही कुछ और है। शक्ति का साक्षात्कार करवानेवाला यह विकास है जिसमें कच्छ की जनता का पुरुषार्थ मौजूद है।

मांडवी के क्रांतितीर्थ श्यामजी कृष्ण वर्मा स्मारक पर क्रांतिगुरु को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए श्री मोदी ने कहा कि यह कच्छी नूतन वर्ष सामाजिक उत्सव के रूप में मनाने पर समाज में नई ऊर्जा पैदा होती है।

नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए श्री मोदी ने कहा कि इतने-इतने झूठ और बे सिर पैर की बातें फैलानेवाले इतने निराश हो गए हैं कि गुजरात की जनता पर उनका असर क्यों नहीं होता यह सोचते हैं। गुजरात का विकास इनको खटकता है लेकिन उनको जो करना हो कर ले, हमारा एक ही मार्ग है-विकास।

इन लोगों ने सुपारी ली है कि मोदी को परास्त करेंगे लेकिन मैं छह करोड़ गुजरातियों की समाजशक्ति के बल पर पूरी जिन्दादिली से समाजशक्ति में लीन हूं। श्री मोदी ने कहा कि सत्ता के बिना तरसने वाले लोग पैसे के बल पर गुजरात की जनता को गुमराह कर रहे हैं। इन लोगों के दिल्ली में बैठे शासक जेसीबी मशीन से जनता के धन की लूट कर रहे हैं। देश की जनता ऐसी लूट करने वालों को परास्त कर देगी।

विकास किसको कहते हैं यह पिछले दशक में गुजरात ने करके दिखा दिया है। पर्यटन क्षेत्र में धोलावीरा की विरासत के लिए पूरी दुनिया तैयार हो सकती है, ऐसी सम्भावना है मगर सांतलपुर- गढुली रोड क्यों नहीं मंजूर किया जाता ? क्या गुजरात और मोदी देश के दुश्मन हैं? हम भी भारत माता की संतानें हैं। हम हमारे हक के लिए लड़ेंगे। गुजरात के साथ अन्याय करने वाले समझ लें कि गुजरात के विकास को अवरुद्ध क्रने की चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, गुजरात अपना हक लेकर रहेगा। श्री मोदी ने कहा कि असम और गुजरात को जो क्रुड रॉयल्टी मिलती है उसमे गुजरात को कम क्यों मिलती है ?

गुजरात की नर्मदा योजना का कमाण्द एरिया अकालग्रस्त क्षेत्र है मगर एआईबीपी. सींचाई प्रोजेक्ट में इसे ९० फीसदी सहायता से क्यों वंचित रखा गया है ? सीबीआई. जेल में डाल देगी ऐसी धमकियां दी जाती हैं। मगर जनता के सुख, शांति के लिए हम सदभावना के मार्ग से विकास करना चाहते हैं। यह पहला दशक है जब गुजरात में शांति और सलामती है। श्री मोदी ने आह्वान किया कि झूठ और कुप्रचार की आंधी चलाने वालों को धूल चटाने के लिए जनता ही नेतृत्व करे। कच्छ से मिले प्रेम पर श्री मोदी ने आभार जताते हुए कच्छ को दोगुना प्रेम देने का संकल्प जताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कच्छ जिला भाजपा प्रमुख जयंतिभाई भानुशाली ने की। श्री मोदी ने हीरबाई बेन बारोट को बिजलीकरण का प्रमाणपत्र प्रदान किया। वासणभाई आहिर ने भी यहां अपने विचार रखे। इस मौके पर कच्छ जिले के जनप्रतिनिधि, भाजपा नेता और नागरिक मौजूद थे।­­­­