प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्यौहारों और महत्वपूर्ण अवसरों पर पूरे देश को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ने के लिए भी जाना जाता है। पिछली दिवाली पर उन्होंने #Sandesh2Soldiers कैंपेन के तहत सेना के जवानों को पत्र लिखने का आग्रह किया था जिसके बाद बड़ी संख्या में प्रतिक्रियाएं आईं जिसने सैनिकों के लिए दिवाली के महत्व को ही बदल कर रख दिया।
इस होली के अवसर पर उन्होंने देश की जनता से एक ‘नए भारत’ के निर्माण का प्रण लेने और उसमें योगदान करने का आग्रह किया है।
भारत बदल रहा है और इसमें भारत के प्रत्येक नागरिक की ताकत निहित है
एक ऐसा भारत जो इनोवेशन, परिश्रम और युवाओं की क्रिएटिविटी से संचालित हो
एक ऐसा भारत जहां महिलाओं के पास समान अवसर हों और जिसमें उनका समान योगदान हो
एक ऐसा भारत जहां के गरीब और किसान वास्तव में सशक्त हों
एक ऐसा भारत जिसमें शांति, एकता और भाईचारे का गुण हो
एक ऐसा भारत जो भ्रष्टाचार, आतंकवाद, काला धन और गंदगी मुक्त हो
आइए हम साथ मिलकर अपने सपनों के भारत का निर्माण करें ताकि जब हम 2022 में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाएं तो हमारे पास एक ऐसा भारत हो जिस पर गांधी जी, सरदार पटेल और बाबासाहेब अम्बेडकर को गर्व हो।
इस नए भारत का हिस्सा बनिए!
नरेंद्र मोदी ऐप पर महज कुछ क्लिक में इस शपथ का हिस्सा बनें, यह बेहद आसान है!
#IAmNewIndia सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रहा है
प्रतिज्ञाओं: