गांधीनगर: स्वामी विवेकानन्द युवा परिषद

गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा मन्दिर में युवाशक्ति का साक्षात्कार

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा :

  • निजी क्षेत्र में और 40,000 युवाओं को एकसाथ रोजगार नियुक्ति पत्र

  • सीधी भर्ती की सरकारी नौकरियों में 15,000 युवाओं की नियुक्ति

  • 41,000 विवेकानन्द युवा केन्द्रों को खेल के साधनों के किट वितरण

गुजरात भारत में सबसे रोजगार देने वाला और कम बेरोजगारी वाला राज्य

युवाओं को सामर्थ्यवान बनाने के लिए गुजरात स्कील डवलपमेंट कॉर्पोरेशन का गठन किया जाएगा : श्री मोदी

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने औद्योगिक और आर्थिक क्षेत्रों में नयी ऊंचाइयां हासिल कर रहे गुजरात के लाखों युवाओं को औद्योगिक तालीम के क्षेत्र में कौशल्यवान बनाने के लिए उत्तम प्रॉफेशनल स्तर का गुजरात स्कील डवलपमेंट कॉर्पॉरेशन बनाने की आज घोषणा की है।

श्री मोदी ने आज गांधी जयंती के अवसर पर गांधीनगर के महात्मा मन्दिर में रोजगार के क्षेत्र में राज्य की नयी उपलब्धियों की प्रतिती करवाते हुए और 40,000 युवाओं को एकसाथ रोजगार नियुक्ति पत्र और राज्य सरकार की नौकरियों में सीधी भर्ती के 15,000 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

स्वामी विवेकानन्द की 150 वीं जन्म जयंती का यह वर्ष गुजरात सरकार युवा शक्ति वर्ष के रूप में मना रही है, इस सिलसिले में गुजरात के गांवों और शहरों में कार्यरत हो चुके विवेकानन्द युवा केन्द्रों के लिए 41,000 जितने खेल कूद के साधनों का भी वितरण किया गया। श्रम, रोजगार और सांस्कृतिक विभाग के तत्वावधान में आयोजित युवाओं के उज्जवल भविष्य निर्माण के इस समारोह में राज्यभर के युवा उत्साह-उमंग से शामिल हुए। इसी प्रकार के समानांतर कार्यक्रम राज्य के 26 जिलों में भी सम्पन्न हुए। मुख्यमंत्री का सम्बोधन सेटेलाइट टेक्नॉलॉजी के माध्यम से 26 जिलों में प्रसारित हुआ।

मुख्यमंत्री ने गुजरात जिस तरह आर्थिक, औद्योगिक क्षेत्र में तेज गति से आगे बढ़ रहा है और आगामी समय में लाखों नौजवानों के लिए रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध होने वाले हैं, इसे ध्यान में रखते हुए गुजरात स्कील डवलपमेंट कॉर्पोरेशन कार्यरत करने की भूमिका पेश की।

भारत में सबसे कम बेरोजगारी गुजरात में है और इस गौरवपूर्ण परिस्थिति का निमाण इसलिए हुआ है कि गुजरात ने दस वर्ष में विकास की नयी ऊंचाइयां हासिल की है। अगर ऐसा विकास ना हुआ होता तो ना जाने कितने युवाओं को रोजी रोटी के लिए अन्य राज्यों में भटकना पड़ता। मगर आज तो भारत के कोने-कोने से रोजगार के सपने पूरे करने के लिए देशभर से युवा गुजरात आते हैं, यह गुजरात के विकास की ताकत है।

इससे पूर्व कुशल प्रशिक्षण हासिल करने वाले 65,000 युवाओं को निजी क्षेत्रों में रोजगार एक ही सप्ताह में प्रदान किए गए थे और आज अन्य 40,000 युवाओं को ऐसी नियुक्तियां दी गई हैं। गुजरात की दिशा राज्य के युवाओं को रोजगार देकर उनका भविष्य बनाने और सपने पूरे करने की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात के तमाम अप्रेंटिस की ट्रेनिंग ले रहे युवाओं को मासिक 1500 रुपये का अप्रेंटिस स्टाइपेंड इस सरकार ने दिया है मगर केन्द्र सरकार ने रातोंरात कोयला परिवहन पर सर्विस टेक्स लगाकर गुजरात पर 100 करोड़ का अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। भारत के भविष्य के निर्माण के लिए युवाओं पर भरोसा होने की बात कहते हुए श्री मोदी ने कहा कि 11 वर्ष तक लगातार इस सरकार पर उमंग और उत्साह से इतना भारी युवा पीढ़ी का समर्थन मिलना, एक ऐतिहासिक अवसर है।

केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए श्री मोदी ने कहा कि दिल्ली में बैठी केन्द्र सरकार की दिशा देश को लूटने की है लेकिन गुजरात सरकार की दिशा युवाओं को अवसर प्रदान करने की है। थप्पड़ वाले विज्ञापन पर गुजरात की जनता को संस्कार सिखाने वाले अब खुद थप्पड़ों की दिशा में मुड़े हैं। उनकी थप्पड़ों की संस्कृति की दिशा द्वारा नौजवानों को गुमराह किया जा रहा है।

गुजरात में विवेकानन्द युवा केन्द्रों में 20 लाख से ज्यादा युवा शामिल हो गए हैं। उन्हें खेलकूद के क्षेत्र में कौशल्यवान बनाने के लिए खेलकूद के साधन देने की भूमिका पर श्री मोदी ने कहा कि जो खेलेगा वह खिलेगा और वह खेलदिल बनेगा। गुजरात के सामाजिक जीवन में खेलदिली की भावना का युवाओं द्वारा संवर्धन करके स्वस्थ समाज के निर्माण का मुख्यमंत्री ने आह्वान किया। वित्त, श्रम और रोजगार मंत्री वजुभाई वाळा, खेलकुद, युवक, सेवा और सांस्क्र्तिक मामलों के मंत्री फकीरभाई वाघेला ने भी युवाओं के समक्ष अपने विचार व्यक्त किए।

इस मौके पर सांसद किरीट सोलंकी, विधायकगण, पदाधिकारी, राजय सरकार के सचिव, नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले, खेलकूद साधन किट हासिल करने वाले युवा भारी तादाद में मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने 61 युवक-युवतियों को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र और किट्स प्रदान किए।

 

मुख्यमंत्री ने 9 और नयी तहसीलों के गठन की घोषणा की

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रशासनिक सुगमता के सार्वजनिक हित में 9 नयी तहसीलें बनाने की घोषणा की है। यह नयी प्रस्तावित तहसीलें इस प्रकार हैं-

नयी प्रस्तावित तहसीलें -

  • वापी तहसील (वलसाड जिला)
  • जोटाणा (महेसाणा जिला)
  • गोझारिया (महेसाणा जिला)
  • गीरगढड़ा (जूनागढ़ जिला)
  •  नेत्रंग (भरुच जिला)
  • बोडेली (वडोदरा जिला)
  • खेरगाम (नवसारी जिला)
  • थानगढ (सुरेन्द्रनगर जिला)
  • जूनागढ सिटी तहसील (जूनागढ जिला)
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 9 जिलों और 9 तहसीलों की घोषणा की हई हैं वह तमान 26 जनवरी 2013 से कार्यरत हो जाएं इस संकल्प के साथ इनमें समाविष्ट होने वाले गांवों और संलग्न तमाम प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करने के लिए राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति जिम्मेदारी निभाएगी।

 

शहरी क्षेत्रों में हर घर में शौचालय के अभियान के लिए 300 करोड़ का विशेष पैकेज: श्री मोदी

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज गांधी जयंती के मौके पर महात्मा गांधीजी के स्वच्छता सन्देश को उत्तम भावांजलि के तहत राज्य के शहरों और महानगरों के तमाम घरों में व्यक्तिगत और सार्वजनिक शौचालय बनवाने का 300 करोड़ का विशेष पैकेज घोषित किया है।

स्वच्छता गांधीजी का सबसे प्रिय कार्य था और गुजरात के शहरों में इसकी महिमा को आत्मसात करने के लिए प्रत्येक घर में शौचालय हो और अन्य जगह जहां सार्वजनिक शौचालय की जरूरत हो वहां सार्वजनिक शौचालय भी बनाये जाएंगे। नागरिकों के उत्तम स्वास्थ्य और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए श्री मोदी ने यह कदम उठाया है।

 

स्वतंत्र गिरनार-भवनाथ विकास प्राधिकरण बनाया जाएगा: मुख्यमंत्री

जूनागढ़ महानगर में राजस्व प्रशासन के लिए नयी सिटी तहसील

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पर्यटन विरासत की अनोखी महिमा वाले जूनागढ़ जिले में जूनागढ़ के गिरनार- भवनाथ के तीर्थ पर्यटन के सर्वांगीण विकास के लिए अलग भवनाथ गिरनार क्षेत्र विकास प्राधिकरण का गठन करने की घोषणा की है।

इसके साथ ही जूनागढ़ महानगर में राजस्व प्रशासन के लिए अलग सिटी तहसील के गठन की घोषणा भी की है।

राज्य में 9 जिलों और 9 तहसीलों की घोषणा की हई हैं वह तमान 26 जनवरी 2013 से कार्यरत हो जाएं इस संकल्प के साथ इनमें समाविष्ट होने वाले गांवों और संलग्न तमाम प्रकार की प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करने के लिए राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति जिम्मेदारी निभाएगी।