सक्रिय सरकार, जनता के साथ

p2g2-260314-Inner

सरकार अर्थात उप-जनता और उप-सक्रिय प्रदान कर सकती है. पिछले दशक में गुजरात की सफलता संक्षिप्त रूप से इसी मंत्र के कारण है, जिसे नरेंद्र मोदी द्वारा ग्रहण किया गया.

नरेंद्र मोदी ने नवीनतम योजनाओं जैसे एक दिन का शासन के माध्यम से अच्छा शासन प्रदान करना सुनिश्चित किया है.

न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन

MGMG-260314-Inner

गुजरात ने न्यूनतम प्रक्रियात्मक अवरोधों को रखते हुए अधिकतम शासन विस्तार सुनिश्चित किया है, ताकि लोगों को लाभ मिले.

और परिणाम असाधारण हैं. गुजरात ने एकबार फिर आर्थिक स्वतंत्रता में राज्य को दर्जा दिलवाया– लोगों के लिए अधिक शक्ति, उन्नति करने के लिए अधिक शक्ति!

दिखावा नहीं, काम

swagat-260314-inner1

भारत ने वादे और दिखावा बहुत देख लिए, अब समय है कार्यवाही का और आम जनता के हित में काम करने का

नरेन्द्र मोदी का गुजरात में शुरु से ही प्रयास रहा है कि जो भि कार्य हों वो जनता के हित के लिये हों कि सरकारी खानापूरी या दिखावे के लिए. "स्वागत" इसी कार्यविधि का एक उदाहरण है

रेड टेप के बजाय रेड कार्पेट

VibrantGuj2013-260314-Inner

रेड कार्पेट प्रगति की ओर ले जाता है, रेड टेप निष्क्रियता को जन्म देता है.

नरेंद्र मोदी ने रेड कार्पेट के साथ, छोटे और बड़े, उद्योगों का स्वागत किया और रेड टेप को कम किया. वाइब्रेंट गुजरात सभाओं की बार-बार सफलता इसे सबसे अच्छी तरह हाइलाइट करती है.

सबका साथ, सबका विकास (सामूहिक प्रयास, मिलीजुली वृद्धि)

ModiGujarat-260314-Inner

राष्ट्र तभी आगे बढ़ेगा जब प्रत्येक नागरिक उन्नति के मार्ग का हिस्सा हो.

सामूहिक प्रयासों और निर्णायक नेतृत्व के साथ मिलीजुली उन्नति करने के लिए आगे गुजरात आगे बढ़ा है. पढ़िए कैसे गुजरात मॉडल ने सभी जगह सफलता पाई है.