कांकरिया कार्निवल का रंगारंग शुभारंभ
जन सुविधा के ११० करोड़ के कार्यों का श्री मोदी ने किया लोकार्पण
सांस्कृतिक विरासत की रौनक का अद्भुत नजारा
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज शाम कांकरिया कार्निवल का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह हिन्दुस्तान का अनोखा बाल उत्सव बन गया है। उन्होंने कहा कि गरीब बालकों की अद्भुत कलाशक्ति कांकरिया कार्निवल का मुख्य आकर्षण बन गई है तथा यह अवसर उनमें नया आत्मविश्वास जगाएगा। इस मौके पर श्री मोदी ने कांकरिया किड्स सिटी को किड्स कैपिटल ऑफ इंडिया बनाने की अभिलाषा भी जताई। आज से ३१ दिसंबर तक चलने वाले कांकरिया कार्निवल में अहमदाबाद समेत गुजरात की सांस्कृतिक अस्मिता को स्थानीय कलाकारों के अलावा विविध राज्यों से आए सांस्कृतिक कलाकार प्रस्तुत करेंगे। किड्स सिटी, बलून सफारी, अटल स्वर्णिम गुजरात ट्रेन सहित अनेक आकर्षणों वाले कांकरिया परिसर में संस्कृत के वेद मंत्रों के साथ शुरू हुए कांकरिया कार्निवल में आज से एक सप्ताह के लिए रंगदर्शी रौनक का नजारा दिखाई पड़ेगा। इसके अलावा दो नये एम्यूजमेंट पार्क एवं बटर फ्लाई पार्क भी विशेष आकर्षण का केंद्र बने हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर अहमदाबाद के कांकरिया परिसर में नये रूपरंग के साथ आज से पांचवा कांकरिया कार्निवल शुरू हुआ। इस अवसर पर विशाल संख्या में मौजूद नगरजन अभूतपूर्व उत्साह एवं उमंग से लबरेज थे। इस वर्ष कांकरिया परिसर के आसपास कई नये आकर्षण शामिल किए गए हैं। आज श्री मोदी ने बीआरटीएस के दो नये जनमार्ग रूट सहित ११० करोड़ रुपये की सुविधाओं का लोकार्पण किया।
चुनाव की अभूतपूर्व विजय के बाद आयोजित इस पहले सार्वजनिक कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि जनता के प्रेम एवं भरोसे की बदौलत गुजरात को और भी तेज गति से ज्यादा ऊंचाई पर ले जाएंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि गत पूरे दशक के दौरान मिले जनता के साथ से भी ज्यादा उत्साहपूर्ण साथ उन्हें मिलेगा।श्री मोदी ने कहा कि गुजरात के नवोदित मध्यम वर्ग के लिए कांकरिया पर्यटन का स्थानीय स्तर पर महत्वपूर्ण नजराना बन गया है। कांकरिया किड्स सिटी को किड्स कैपिटल ऑफ इंडिया बनाने की मंशा व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां झोपड़पट्टी के गरीब बच्चों के सपने साकार होंगे। उन्होंने कहा कि कांकरिया स्थित किड्स सिटी हिन्दुस्तान के लिए किड्स टूरिज्म का आकर्षण बनेगी।
उन्होंने कहा कि कांकरिया के विकास और उसकी शक्ल बदलने का कार्य इस सरकार ने किया लेकिन कांकरिया की स्वच्छता और पर्यावरण की जतन का गौरवशाली कार्य जनता ने किया, जिसके लिए वह धन्यवाद की पात्र है।कार्यक्रम के प्रारंभ में अहमदाबाद के महापौर आसित वोरा ने मुख्यमंत्री की प्रेरणा से शुरू हुए कांकरिया कार्निवल को देश भर के सैलानियों के लिए ज्ञान एवं मनोरंजन का अनोखा माध्यम बताया और नये आकर्षणों की रूपरेखा के साथ सभी का स्वागत किया।
इस अवसर पर सांसदगण, नवनिर्वाचित विधायक, महानगरपालिका की विविध समिति के अध्यक्ष एवं नगरसेवक सहित बड़ी तादाद में नगरजन उपस्थित थे।