नानाजी देशमुख को भारत के सार्वजनिक जीवन की एक महान हस्ती के रूप में सभी से प्रशंसा और सम्मान मिला। देश के लिए उनका योगदान अमूल्य है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नानाजी को निरंतर अपनी श्रद्धांजलि दी है और उनके व्यक्तित्व के उन पहलुओं को रेखांकित किया है, जो बहुत अधिक प्रेरक हैं।

श्री नरेंद्र मोदी नानाजी देशमुख के बारे में कहते हैं, “वो सरलता, समर्पण और सेवा  के प्रतीक थे, और जिन्हें असाधारण संगठन कौशल का वरदान प्राप्त था।”

प्रधानमंत्री ने कई अवसरों पर नानाजी देशमुख द्वारा ग्रामीण विकास के लिए किए गए कार्यों का जिक्र किया है। वो याद करते हैं कि किस प्रकार नानाजी ने सक्रिय राजनीति से सन्यास का निर्णय लिया और समाज सेवा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया।

श्री नरेंद्र मोदी नानाजी के जिन अन्य गुणों को रेखांकित करते हैं, उसमें राजनीति सहमति बनाने की उनकी योग्यता और देश का काम करने के लिए अनेकों युवाओं को प्रेरित करने की उनकी लगन शामिल हैं। साथ ही उन्होंने किस प्रकार अनेकों उद्योगपतियों को सामाजिक कार्यों में योगदान करने के लिए तैयार किया।

यहां अक्टूबर 2014 का एक भाषण है, जिसमें श्री मोदी ने विस्तार से नानाजी देशमुख और उनके महान व्यक्तित्व के बारे में बातें की हैं।