प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। उन्होंने एशियाई रग्बी सेवेन्स ट्रॉफी में सिल्वर जीतने पर महिला खिलाड़ियों को बधाई दी। श्री मोदी ने “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के बारे में बताते हुए तमिलनाडु के कूड्डालोर ज़िले का जिक्र किया, जहां बाल-विवाह पर रोक लगी। राजस्थान के कई स्कूलों के बारे में भी बताया जहां नाम कटा चुकी बालिकाओं को दोबारा दाखिला दिया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हम 8 मार्च को ‘महिला दिवस’ मनाने वाले हैं, तब हमारा एक ही भाव है: -
“महिला, वो शक्ति है, सशक्त है, वो भारत की नारी है,
न ज़्यादा में, न कम में, वो सब में बराबर की अधिकारी है।”
Login or Register to add your comment