श्री नरेंद्र मोदी ने श्यामजी कृष्ण वर्मा को हमेशा अपने आदर्शों में से एक माना और वह चाहते हैं कि उनकी विरासत करोड़ो भारतीयों के मन और मस्तिष्क जीवित रहे। 2015 में, ब्रिटेन की यात्रा के दौरान इनर टेम्पल में श्री नरेंद्र मोदी को श्यामजी कृष्ण वर्मा से जुड़े प्रमाणपत्र दिये गए थे। श्यामजी कृष्ण वर्मा एक सच्चे देशभक्त थे जिन्होंने भारत और विदेश दोनों जगहों के राष्ट्रवादियों प्रेरित किया।
श्यामजी कृष्ण वर्मा एक सच्चे देशभक्त थे जिन्होंने भारत और विदेश दोनों जगहों के राष्ट्रवादियों प्रेरित किया।
उनकी अस्थियां वापिस लाई गईं :
क्रांति तीर्थ: श्यामजी कृष्ण वर्मा को अमर कर देना
देशभक्ति के प्रतीक तथा बहुतों के लिए प्रेरणा
श्री श्यामजी कृष्ण वर्मा देशभक्ति के प्रतीक थे तथा भारत माता के प्रति उनका समर्पण किसी भी सीमा रेखा का मोहताज नहीं था। उनके आदर्शों ने उन्हें एक प्रेरणा का स्रोत बना दिया तथा उन्होंने कई क्रांतिकारियों में राष्ट्रभक्ति की अलख जगाई। उनसे अत्याधिक प्रभावित होने वालों में श्री वीर सावरकर, श्री मदनलाल ढिंगरा तथा लाला हरदयाल थे।
अंग्रेजों की सेवा कभी मत करो
श्री श्यामजी कृष्ण वर्मा के बारे में एक किस्सा बताते हुए श्री मोदी ने कहा कि वह वो थे जिन्होंने बहुत लोगों की मदद की, पर उनकी पूर्व शर्त रहती थी कि - आप अंग्रेजों की सेवा नहीं करोगे..! भारत से मीलों दूर होने के बावजूद, भारत माता के लिए उनका जुनून और भक्ति उनकी अंतिम सांस तक मुकम्मल रही।
भारतीय स्वतंत्रा संग्राम का सही इतिहास प्रस्तुत करें : श्री मोदी
श्री नरेंद्र मोदी ने श्यामजी कृष्ण वर्मा के मरणोपरान्त उनके पुनःस्थापन का प्रमाणपत्र बार को सौंपा
नवम्बर 2015 में ब्रिटेन यात्रा के दौरान श्री नरेंद्र मोदी को श्यामजी कृष्ण वर्मा के पुनःस्थापन का प्रमाणपत्र लंदन के इनर टेम्पल में सौंपा गया।
दिसम्बर 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्यामजी कृष्ण वर्मा के पुनःस्थापन का प्रमाणपत्र बार को और उसके बाद गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को सौंप दिया। पुनःस्थापन की प्रकिया लंदन स्थित इनर टेम्पल सोसाइटी द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंदन यात्रा के दौरान उस वक्त ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री डेविड कैमरून की उपस्थिति में प्रधानमंत्री को प्रमाणपत्र सौंपा गया था।