अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने की पीएम मोदी से मुलाकात
पीएम मोदी ने एकीकृत, संप्रभु, लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध अफगानिस्तान के लिए भारत के समर्थन की बात को बार-बार दोहराया

आज नई दिल्ली में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। काफी देर तक चली मुलाकात में दोनों नेताओं ने भारत और अफगानिस्तान के बीच रिश्तों को मज़बूत करने को लेकर चर्चा की। पीएम मोदी ने एकीकृत, संप्रभु, लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध अफगानिस्तान के लिए भारत के समर्थन की बात को बार-बार दोहराया। दोनों नेताओं ने आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए संकल्प लिया और सुरक्षा व रक्षा सहयोग के लिए रिश्तों को मज़बूत करने के लिए भारत-अफगानिस्तान सामरिक भागीदारी करार की पुष्टि की।