"Shri Narendra Modi addresses concluding round of 3D Bharat Vijay Rally"
"This is my 12th round of 3D rallies and I have addressed 3D rallies across 1300 locations: Shri Modi"
"We said good days are coming...and the start is made. Hon'ble SC has taken a step to give justice to those who lost money in Sharda Scam: Shri Modi"
"For Congress and UPA, these elections were joke. Their attitude has been non-serious right from Day 1: Shri Modi"
"Congress tried to put caste & communal politics at the fore in this election: Shri Modi"
"Then they started throwing dirt on me. They went to see whether I sold tea or not. They mocked & insulted me: Shri Modi"
"They did not even spare my Mother. Congress should know defeat come & go but why stoop to such lows: Narendra Modi"
"Congress is worried as they are losing in Amethi. Amethi has decided that this injustice of years has to be answered: Shri Modi"
"I will urge voters in Kashi that people vote in large numbers and the polling is peaceful: Shri Modi"

3-डी भारत विजय रैली के समापन दौर में अपने संबोधन के दौरान श्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को उनकी सेवा करने के दृढ़ संकल्प और कुशासन के चंगुल से राष्ट्र को बचाने की दृढ़ भावना से अवगत करा दिया। 12 मई 2014 को होने वाले मतदान के अंतिम चरण से पहले, 3-डी तकनीक के माध्यम से लाखों लोगों को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने जाति आधारित राजनीति पर टिके रहने और समाज के पिछड़े वर्गों के अपमान के लिए कांग्रेस की कङी आलोचना की।

श्री मोदी ने कांग्रेस के 2014 के चुनाव के प्रति एक लापरवाही और बेतुके दृष्टिकोण तथा चुनावों को साम्प्रदायिक बनाने के उनके लगातार प्रयासों की कङे शब्दों में निंदा की। उन्होंने बताया कि कैसे कांग्रेस ने इस मतदान के पूरे दौर में कभी न खत्म होने वाले झूठे आरोपों से श्री मोदी को बदनाम किया और उनके बचपन में बिताए कठिन समय का हमेशा मजाक उङाया। उन्होंने यह भी कहा कि वह कांग्रेस के इस कीचड़ उछालने वाले खेल के कारण उन्हें अपार दु: ख का अनुभव हुआ, और यह केवल लोगों का अटूट समर्थन था जिसने उन्हें आगे बढ़ने का हौसला दिया। "कांग्रेस इस चुनाव में जाति और सांप्रदायिक राजनीति को सबसे आगे करने की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने मुझ पर गंदगी फेंकना शुरू कर दिया। उन्होंने देखना चाहते थे क्या मैं चाय बेचता भी था या नहीं। उन्होंने मेरा मजाक उङाया और अपमान किया। उन्होंने मेरी माँ को भी नहीं छोड़ा। कांग्रेस को पता होना चाहिए कि हार आती है और जाती है, लेकिन इसके लिए इतने निचले स्तर तक नहीं गिर जाना चाहिए। कांग्रेस द्वारा फैलाई गई नकारात्मकता के बावजूद हम विकास और सुशासन के अपने एजेंडे पर बने रहे," श्री मोदी ने कहा।

Shri Narendra Modi addresses concluding round of 3D Bharat Vijay Rally

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के ऊँच-नीच राजनीति' वाले बेतुके बयान की निंदा की, और कहा कि अगर लोगों को सशक्त बनाना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना 'निम्न स्तर की राजनीति' है, तो वह इस तरह की राजनीति ही करना चाहते हैं। युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने से लेकर बच्चों के शैक्षिक सुविधाओं देने या किसानों और सैनिकों के कल्याण को सुनिश्चित कराने तक, श्री मोदी ने कहा कि अगर राष्ट्र के हित में सोचना अगर 'निम्न स्तर की राजनीति' है तो वो इसी तरह की सोच को आगे बढ़ाना चाहते हैं।

'ऊँच-नीच राजनीति' में लिप्त होने के आरोपों का कङा जवाब देते हुए श्री मोदी ने कई घटनाओं का उल्लेख किया, जिससे कांग्रेस ने साबित कर दिया कि कांग्रेस खुले तौर पर 'निम्न स्तर की राजनीति' करने में लगी है। केरल में एक मुस्लिम सांसद को विकास के गुजरात मॉडल का समर्थन करने पर हटाने से लेकर श्री मोदी का समर्थन करने के लिए लता मंगेशकर का भारत रत्न वापस लेने की कांग्रेस नेताओं की मांग तक तथा गुजरात के पर्यटन विभाग के ब्रांड अम्बेस्डर होने के कारण श्री अमिताभ बच्चन के एक उद्घाटन के लिए आमंत्रण रद्द करने से लेकर कुछ साल पहले गुजरात मॉडल की सराहना करने वाले अर्थशास्त्रियों को राजीव गांधी फाउंडेशन से हटाने तक सारी घटनाओं का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने बताया कि कैसे कांग्रेस लंबे समय से ‘अस्पृश्यता की और घृणा की 'राजनीति’ को बढ़ावा दे रही है।

श्री मोदी ने घोटालों से राष्ट्र को लूटने के लिए व्याकुल कांग्रेस की खिंचाई की, और कहा कि वह अपने भविष्य के लिए उनकी बढ़ती चिंता ने कांग्रेस को ज़बरदस्त झूठ और भ्रामक दावे का सहारा लेने के लिए मजबूर कर दिया।

उन्होंने पश्चिम बंगाल में शारदा चिट फंड घोटाले में लोगों द्वारा खोए पैसे लौटाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि एक बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में उठाया गया यह पहला कदम है और 'अच्छे दिन निश्चित रूप’ से आने वाले हैं। श्री मोदी ने चुनाव आयोग से अंतिम चरण में निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की भी अपील की।

देश भर में लोगों को अपने संदेश देने के लिए उन्हें सक्रिय करने में प्रौद्योगिकी के योगदान की सराहना करते हुए श्री मोदी ने कहा, "यह 3- डी रैलियों के मेरा 12 वां दौर है और मैंने 1300 स्थानों पर 3-डी रैलियों को संबोधित किया है।” उन्होंने आगे बोलते हुए लोगों से अपील की- 12 मई के मतदान के अंतिम दिन पर वोट जरूर दें और अच्छे प्रशासन और विकास के लिए भाजपा को केंद्र में लेकर आएं।