ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने प्रधानमंत्री मोदी से टेलीफोन पर बातचीत की
दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन के बीच विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने पर अपनी सहमति जताई
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रिटायर्ड माननीय थेरेसा मे ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बात की।
दोनों प्रधानमंत्रियों ने दीवाली को लेकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
दोनों नेता इस बात पर सहमत थे कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी, वित्त, व्यापार एवं विनिवेश, सुरक्षा को लेकर द्वपक्षीय संबंध मजबूत करने को लेकर पर्याप्त संभावनाएं हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मे अगले साल भारत दौरे पर आएं, जहां वह उनका स्वागत करना चाहेंगे, जो यूरोप से बाहर उनका पहला द्वपक्षीय दौरा होगा।