चीन के दो युवा कलाकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी कलाकृतियों का एक संग्रह भेंट किया। शानक्सी नॉर्मल यूनिवर्सिटी प्रेस में कार्यरत सुश्री तिआन दान ने प्रधानमंत्री को हास्य चित्रों का एक बेहतरीन संग्रह भेंट किया है जिसमें मई 2015 में श्री नरेन्द्र मोदी की चीन यात्रा के दौरान शीआन प्रांत में उनकी विभिन्न गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी की टेराकोटा योद्धा संग्रहालय, बिग वाइल्ड गूज पगोड़ा और दाशिंगशान मंदिर की यात्रा को दिखाया गया है।
प्रोफेसर यू यू ने प्रधानमंत्री मोदी को एक लंबे स्क्रॉल वाला विशेष रूप से डिजाइन किया गया बॉक्स भेंट किया है जिसमें बुद्ध और उनके शिष्यों के सुंदर चित्र बने हुए हैं। प्रसिद्ध बौद्ध कलाकार और विद्वान प्रोफेसर यू यू शीआन के नार्थ वेस्ट यूनिवर्सिटी के धार्मिक कला संस्थान के निदेशक हैं। प्रधानमंत्री को भेंट किये गए बॉक्स में “True and Free: Portraits of the Eighteen Arhats in Buddhism” नामक एक पुस्तक और प्रोफेसर यू यू द्वारा बनाये गए चित्र भी हैं। प्रोफेसर यू यू ने बौद्ध धर्म ग्रंथों को बेहतर रूप से समझने के लिए शीआन में मंदिरों का अध्ययन किया है। उन्होंने प्राचीन बौद्ध कलाकृतियों का अध्ययन करने के लिए भारत सहित दुनिया के कई देशों की यात्रा की है। बौद्ध धर्म को परोक्ष एवं व्यापक रूप से समझने के लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, जापानी शहरों, जैसे - नारा, क्योटो, और कई यूरोपीय देशों के प्रसिद्ध मंदिरों का दौरा किया है।
यह दिखाता है कि प्रधानमंत्री और भारत में सुशासन के लिए की गई उनकी विभिन्न पहल को लेकर चीन के लोगों की रुचि बढ़ी है। यह आने वाले वर्षों में मजबूत भारत-चीन संबंधों को लेकर चारों तरफ हो रही चर्चा को भी उचित सिद्ध करता है।