बाजखेडावाळ केळवणी मंडल के षष्टीपूर्ति पर्व का मुख्यमंत्री की उपस्थिति में समापन
आंगनबाड़ी दत्तक लेकर कुपोषण के खिलाफ जंग
में योगदान दें संपन्न समाज संगठन : मुख्यमंत्री
च्सत्य का गला घोंटने के अनेक प्रयासों के बीच
हमने विकास का मार्ग नहीं छोड़ाज्
अहमदाबाद, रविवार: मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संपन्न समाज संगठनों को गरीब परिवारों के बच्चों की आंगनबाड़ी को दत्तक लेकर कुपोषण के खिलाफ जंग में योगदान देने का प्रेरक सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि, राज्य के सत्य का गला घोंटने और सत्व को बदनाम करने के अनेक प्रयासों के बीच भी हमने विकास का मार्ग नहीं छोड़ा है। श्री मोदी रविवार को अहमदाबाद में आयोजित बाजखेडावाळ समाज केळवणी मंडल व संस्कृति मंडल के षष्टीपूर्ति पर्व के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि गुजरात के विकास की अनुभूति देश और दुनिया कर रही है, लेकिन कई लोगों को विकास नजर नहीं आ रहा। उनके झूठे प्रचार का इलाज भी जनता-जनार्दन ही करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा को आधाररूप समाज जीवन का अंग बना कर समाज किस तरह प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकता है, बाजखेडावाळ समाज ने इसका उमदा दृष्टांत पेश किया है।
उन्होंने कहा कि हमारी समाज रचना में लोकतंत्र का तत्व है और इससे पूरक और पोषक प्रगति होती है। यह समाजशक्ति की ताकत है। विकृति आने पर भी उसमें से सुधार का मार्ग निकलता है।
मुख्यमंत्री ने साधन संपन्न परिवारों में हेल्थ और ब्यूटी कॉन्शियस नई पीढ़ी में नजर आ रहे कुपोषण के साथ समाज जागृति का माहौल बनाने और स्वस्थ समाज की दिशा देने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि अनेक विरोधों और असहयोग के माहौल के भी उनकी सरकार ने गुजरात के विकास का मार्ग छोड़ा नहीं है। श्री मोदी ने कहा कि विकास के अवसर तो पहले भी थे लेकिन किसी ने उस दिशा में सोचा ही नहीं। कच्छ का रण, मांडवी का समुद्र, गिर के सिंह, सोमनाथ, द्वारका सब कुछ पहले भी था, लेकिन उन्हें नजर नहीं आया। हमें नजर आया और आज गुजरात पर्यटन के क्षेत्र में सिरमौर बन गया है।
श्री मोदी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में 11 फीसदी की दर से गुजरात के विकास पर कोई गौर नहीं कर रहा। गुजरात की उर्वर भूमि में विकास की असीम ऊर्जा है।
संस्था के अध्यक्ष कमलेशभाई भट्ट ने कहा कि संस्था ने षष्टीपूर्ति पर्व के उपलक्ष्य में महिलाओं, बच्चों और समाज सेवा को केन्द्र में रख कर कार्यक्रम आयोजित किये। संस्था की ओर से प्रतिवर्ष केळवणी, विधवा-त्यक्ता के लिए वित्तीय मदद का बोझ उठाती है। उन्होंने राज्य की विकासधारा की सराहना भी की।
संस्था की ओर से मुख्यमंत्री की कन्या केळवणी निधि में 1.60 लाख रुपये का चेक अर्पण किया गया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सोवेनियर का विमोचन किया।
इस अवसर पर विधायक भूषणभाई भट्ट, आनंदशंकर पंड्या तथा संस्था के पदाधिकारियों सहित समाज के अग्रणी मौजूद थे।