लोकतंत्र का असली मर्म
मित्रो,
कई मन को छु जाने वाले अनुभवों को बाँटने के उद्देश्य से आज यह ब्लॉग लिखने को प्रेरित हुआ हूं।
गुजरात सरकार पंचायती राज की स्वर्णिम जयंति मना रही है। (हालांकि यह काम भारत सरकार करती तो ओर अच्छा होता|) स्वर्णिम जयंती के मौके पर ग्राम स्वराज की भावना ज्यादा मजबूत बने इसके लिए आगे भी अनेक कार्यक्रम होनेवाले हैं। परंतु हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम ने मन को छु लिया । हर तहसील पंचायत की प्रति बैठक (जिसमें करीब 5-6 गांव आते हैं) एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें मंत्रिमंडल के किसी सीनियर व्यक्ति के द्वारा पंचायत में सेवा प्रदान कर चुके भूतपूर्व जनप्रतिनिधियों का सम्मान करने का कार्यक्रम था।
बरसों बाद ऐसे वयोवृद्ध- तपोवृद्ध महानुभावों को याद करके उनका गौरव करने का यह अवसर इतना प्रेरक रहा कि हर कोई भावविभोर हो गया । पिछले 50 वर्ष के दौरान कभी भी चुना गया हो ऐसे प्रतिनिधियों की संख्या एक लाख से भी ज्यादा है जिनका सम्मान करने का सौभाग्य हमें मिला है।
इन महानुभावों में 80 प्रतिशत से ज्यादा महानुभाव मूलत: कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े रहे हैं। परंतु पार्टीवाद से ऊपर उठकर सभी का गौरव करने का आनन्द अनोखा होता है। यही तो लोकतंत्र की खूबी है और इसलिए ही हम सदैव कहते हैं..
सबका साथ... सबका विकास...
आपका,
नरेन्द्र मोदी
Also See :
Video: An elder who has been felicitated shares his kind words on the initiative of the Gujarat Government.
Presentation: Power Point Presentation on Panchayati Raj