"Speaks to Union Defense Minister, expresses indignation for the inhuman act by Pakistan"

गुजरात के मछुआरों का बोट के साथ पकड़े जाने का मामला

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत के रक्षा मंत्री एके. एंटनी से फोन पर सम्पर्क स्थापित कर राज्य के समुद्र तट पर पोरबन्दर के पास पाकिस्तानी मरीनफोर्स द्वारा सौराष्ट्र के मछुआरों का अपहरण किए जाने और फायरिंग कर एक मछुआरे की हत्या किए जाने पर आक्रोश जताया है। श्री मोदी ने मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान के इस अमानवीय कृत्य को भारत सरकार गम्भीरता से लेते हुए जांच कर कार्यवाही करे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात के मछुआरों को बोट के साथ अक्सर पाकिस्तानी मरीन फोर्स के लोग पकड़कर ले जाते हैं और इस तरह की अमानवीय घटनाएं होती रहती हैं। ऐसे मामलों में भारत सरकार मूकदर्शक बनी रहे, यह उचित नहीं है।