लेटिन अमेरिका और केरेबियन देशों के सात राजदूतों के

उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री के साथ बैठक

 लेटिन अमेरिकन देशों को अहमदाबाद में ट्रेड सेंटर शुरु करने का सुझाव

गुजरात वुडन-टिम्बर मार्बल के आर्टीजन के लिए सेज बनाने को तत्पर

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज लेटिन अमेरिका और केरेबियन देशों के सात जितने अम्बेसेडरों- राजदूतों ने मुलाकात कर कहा कि लेटिन अमेरिका और केरेबियन देश गुजरात जैसे विकास के लिए पथप्रदर्शक भारतीय राज्य के साथ परस्पर आर्थिक और वाणिज्यिक सम्बन्ध विकसित करने को तत्पर हैं।

प्रतिनिधिमंडल में जेवियर पौलिनिच-पेरू एम्बेसेडर, कार्लोस ड्युआर्ट- ब्राजील एम्बेसेडर, जैम न्युआलार्ट- मेक्सिको एम्बेसेडर, जुआन एफ. कोर्डेरो - कोस्टारिका एम्बेसेडर,रुबेन इग्नारिओ झमोरा रिवास- अल साल्वाडोर एम्बेसेडर, फ्रेंक हांस डेनिनबर्ग कास्टेलनोस- डोमिनिक रिपब्लिक एम्बेसेडर, और नेस्टोर रिवरोस काउंसिलर कॉमर्स- चिली शामिल थे। सदस्यों ने गुजरात के व्यापार-वाणिज्य की विश्वविख्यात कुशलता और गुजरात सरकार द्वारा श्री मोदी के नेतृत्व में हासिल की गई उपलब्धियों की सराहना की।

श्री मोदी ने लेटिन अमेरिका और केरेबियन देशों देशों द्वारा गुजरात के साथ व्यापार-वाणिज्य में सम्बन्ध विकसित किए जाने के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि इन देशों को गुजरात में संयुक्त रूप से ट्रेड सेंटर शुरू करना चाहिए जो दोनों पक्षों के बीच सहभागिता स्थापित करने में उपकारक साबित होगा। श्री मोदी ने इन सदस्य देशों के प्रतिनिधियों को आगामी वाइब्रेंट समिट जनवरी 2013 में शामिल होने और गुजरात का नवरात्री उत्सव देखने आने का आमंत्रण भी दिया।

लेटिन अमेरिका और केरेबियन देशों के गुजरात के साथ आर्थिक और औद्योगिक सम्बन्ध विकसित करने की अनेक उज्जवल सम्भावनाओं, गुजरात के पर्यावरणमित्र विकास, 1600 किलोमीटर लम्बे समुद्रतट के बन्दरगाहों के विकास के साथ विश्व व्यापार- निर्यात व्यापार की सम्भावनाओं और गुजरात सरकार की प्रगतिशील नीतियों की मुख्यमंत्री ने भूमिका पेश की।

इन देशों को गुजरात में औद्योगिक और मेन्युफेक्चरिंग क्षेत्रों के विकास में सहभागिता के साथ गुजरात के समुद्रतट पर वुडन- टिम्बर और मार्बल के आर्टिजन के लिए स्पेशल इकॉनोमिक जोन स्थापित करने का सुझाव मुख्यमंत्री ने दिया, जिसमें इन देशों ने गहरी रूचि दर्शाई।

गुजरात मेन्युफेक्चरिंग क्षेत्र में अग्रसर है और लॉ कोस्ट हाइक्वालिटी मेन्युफेक्चरिंग और वेल्यु एडिशन के लिए आतुर है। श्री मोदी के इस सुझाव पर सहमति जताते हुए इन देशों के एम्बेसेडरों ने इच्छा जताई कि गुजरात का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल उनके देशों का दौरा करे।

इस बैठक में मुख्यमंत्री के अग्र सचिव के. कैलाशनाथन, उद्योग अग्र सचिव महेश्वर शाहु और इंडेक्स बी के मेनेजिंग डायरेक्टर मुकेश कुमार भी मौजूद थे।