मुख्यमंत्री सूरत में सूरत महानगरपालिका का विकास उत्सव

1240 करोड़ के 17 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 44 करोड़ के पांच विकास कार्यों का लोकार्पण

राजग्रीन हाईटेक एम्यूजमेंट पार्क का मुख्यमंत्री ने किया भूमिपूजन विकास किसे कहते हैं यह गुजरात ने साबित कर दिखाया : मुख्यमंत्री

सूरत मेट्रो टे्रन प्रोजेक्ट मंजूर

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को सूरत महानगर के आधुनिक विकास की गति को तेज बनाने वाले 1240 करोड़ रुपये के 17 प्रोजेक्टों का भूमिपूजन किया साथ ही 44.06 करोड़ रुपये के खर्च से तैयार पांच प्रोजेक्टों का लोकार्पण किया। इसके अलावा राजग्रीन ग्रूप और महानगरपालिका की संयुक्त भागीदारी से आकार लेने वाले हाईटेक एम्यूजमेंट पार्क का भी उन्होंने भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री श्री मोदी ने कहा कि विकास किसे कहते हैं यह गुजरात ने गत एक दशक में साबित कर दिखाया है। उन्होंने गुजरात के 1600 किलोमीटर लंबे समुद्री तट पर विकास के विशाल अवसरों का अधिकतम फायदा उठाने का युवा उद्यमियों से आह्वान किया।

2001 से 2012 के गुजरात के विकास की तुलना के लिए जनता को प्रेरित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि दस वर्ष पहले गुजरात सरकार का बजट 6000 करोड़ था जबकि आज बजट का कद बढक़र एक लाख करोड़ रुपये से भी अधिक हो गया है।

हिन्दुस्तान के पहले मानवरहित स्वचालित जहाज आज भावनगर में स्थानीय उद्योग साहसिक युवाओं ने बनाया है, जिसे इटली भेजा गया है। इसका गर्व के साथ उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि गुजरात सरकार विकास की ऊंचाई के नये सपनों के साथ उन्हें साकार करने को तत्पर युवा उद्यमशीलों को भरपूर प्रोत्साहन दे रही है।

उन्होंने कहा कि दस वर्षों में तो सिर्फ विकास के गड्ढों को ही इस सरकार ने भरा है। लेकिन भविष्य का गुजरात नौजवानों की शक्ति का विश्व को दर्शन कराएगा।

गुजरात सरकार द्वारा धोलेरा स्पेशल इन्वेस्टमेंट रिजन (एसआईआर) के रूप में निर्माणाधीन परियोजना की विशेषता की रूपरेखा पेश करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दो दिल्ली शहर जितना धोलेरा एसआईआर का नया शहर बनने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि एम्यूजमेंट पार्क जैसे मनोरंजन के सामूहिक आयाम पर्यटन क्षेत्र के विकास में प्रेरक साबित होंगे।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर घोषणा की कि सूरत शहर के लिए मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट मंजूर करने का निर्णय गुजरात सरकार ने ले लिया है।