महोबा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश का विकास तब तक नहीं हो सकता, जब तक महिलाओं पर अत्याचार होता रहेगा। उन्होंने कहा कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की अवधारणा पर जब तक हम नहीं चलेंगे, समाज आगे नहीं बढ़ेगा। श्री मोदी ने कहा कि भ्रूण हत्या पर रोक लगनी चाहिए और माता-बहनों के अधिकारों की रक्षा होनी चाहिए, चाहे वो किसी भी धर्म की हों, उनके साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। श्री मोदी ने धर्म के नाम पर वोट बैंक करने वाले दलों से भी सावधान रहने की जरूरत बताई।