"PM Modi campaigns in Delhi’s Ambedkar Nagar"
"These polls are about how India's capital should be: PM Modi in Delhi"
"In the coming five years we have to undo the wrongs of the last 15 years, says PM Modi"
"Development is when the life of the poor is transformed
"We are taking steps to ensure nation is corruption free: PM Modi at rally"
"प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के अंबेडकर नगर में चुनाव प्रचार किया"
"ये चुनाव इस बात के लिए हैं कि देश की राजधानी को कैसा होना चाहिए: प्रधानमंत्री मोदी, दिल्ली में"
"प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में हमें पिछले 15 वर्षों की गलतियों को ठीक करना है"
"विकास का मतलब गरीबों के जीवन में बदलाव होना चाहिए, उन्हें अच्छी शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें: प्रधानमंत्री मोदी"
"हम देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के कदम उठा रहे हैं: प्रधानमंत्री मोदी, रैली में"

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अंबेडकर नगर में अपनी अंतिम रैली को संबोधित करते हुए श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हाल में उन्होंने अपनी रैलियों में जैसा विशाल जन समुदाय देखा है, वैसा उन्हें लोकसभा चुनावों के दौरान भी देखने को नहीं मिला था। श्री मोदी ने बुधवार, चार फरवरी 2015 को जनसभा में कहा कि जमीनी स्तर पर हर कोई भाजपा सरकार के बारे में बातें कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन चुनावों में कांग्रेस सरकार की सभी गलतियों को ठीक करने की जरूरत है। श्री मोदी ने कहा, "आने वाले पांच वर्षों में हमें पिछले 15 वर्षों की गलतियों को ठीक करने की जरूरत है। हमें चीजें को सही रास्ते पर ले जाना है।"
श्री मोदी ने विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए इस तथ्य पर जोर दिया कि ये चुनाव इस बात के लिए हैं कि देश की राजधानी को कैसा दिखना चाहिए और दिल्ली के लोगों की जीवनस्तर कैसा होना चाहिए। सभी के लिए प्रगति के अपने विचार पर फोकस करते हुए श्री मोदी ने कहा कि विकास के बिना कुछ नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री ने कहा, "विकास तभी है जब गरीबों के जीवन में बदलाव आए, उन्हें अच्छी शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें।" साथ ही उन्होंने कहा कि गरीबों के पास अपना घर होना चाहिए और पार्टी इस बात के लिए समर्पित है। उन्होंने लोगों से भाजपा सरकार को वोट देने की अपील की, जो दिल्ली के विकास को आगे बढ़ाएगी।
inner-1-amb
श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा के विरोधी इस बात को नहीं पचा पा रहे हैं कि एक गरीब व्यक्ति का बेटा देश का प्रधानमंत्री बन गया है। उन्होंने कहा, "उन्होंने सभी तरह के सर्वे किए। वाराणसी में सर्वे दिखाने वाले सभी कह रहे थे कि मोदी हार जाएगा। मुझे इन लोगों पर आश्चर्य होता है।"
श्री नरेंद्र मोदी ने साथ ही कहा, "हमारे कुछ लोगों के साथ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि उन्होंने अपनी जवानी देश के लिए दे दी। उन सभी ने अपने राज्यों के लिए काम किया।" उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि 1984 के दंगा पीड़ितों के लिए कुछ करना या कीमतों को कम करना, केवल चुनाव जीतने के लिए है। इसका जवाब देते हुए श्री मोदी ने कहा, "हम लोगों के लिए काम कर रहे हैं और लगातार करते रहेंगे।"
inner-2-amb
प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर के बारे में भी कई तरह का झूठ फैलाया जा रहा है। श्री मोदी ने कहा कि जब कर्नाटक में संकट था तो राज्य के तत्कालीन गृह मंत्री स्वयं पूर्वोत्तर के लोगों को भरोसा दिलाने के लिए गए। झूठ फैलाने वालों से श्री मोदी ने कहा, "सिर्फ अपनी राजनीति के लिए कृपया देश की एकता के साथ खिलवाड़ न कीजिए।"
प्रधानमंत्री ने कुछ दलों के चंदा जुटाने के हथकंड़ों के बारे में कहा, "दोस्तों ने मुझसे कहा कि क्या आपने उन्हें चंदा दिया? मैंने कहा नहीं। बाद में मुझे पता चला कि यहां तक कि महात्मा गांधी और ओबामा ने भी उन्हें चंदा दिया है।" उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार के खिलाफ सिर्फ बयान देने में यकीन नहीं रखती, बल्कि वो देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए कदम उठा रही है।
3
इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार डॉक्टर किरण बेदी, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय और भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी सहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे।