प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में परिवर्तन रैली को संबोधित किया
राष्ट्र का विकास एनडीए सरकार की पहली प्राथमिकता है: प्रधानमंत्री मोदी
उत्तर प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार हर संभव कदम उठायेगी: नरेंद्र मोदी
अब भारत को कालेधन और भ्रष्टाचार से मुक्त कराने का समय आ गया है: प्रधानमंत्री

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्र का विकास एनडीए सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार हर संभव प्रयास करेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जब अन्य बड़े राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश जैसे राज्य से गरीबी खत्म हो जाएगी तो इसका बड़ा असर होगा।’

श्री मोदी ने कहा, ‘विकास में ही सबकी भलाई है। विकास का मतलब है कि सभी के पास घर हो, पर्याप्त मात्रा में बिजली और पानी की सप्लाई हो। यह अच्छा स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराता है।’ उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों में देश के 18,000 गांवों में बिजली तक नहीं पहुंच पायी थी। उन्होंने कहा, ‘हमने गांवों तक बिजली पहुंचाने के लिए मिशन मोड में काम किया। हमने उत्तर प्रदेश में ऐसे 1000 गांवों के बिजली पहुंचाने का काम किया है।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनता की भलाई उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, ‘पिछली कई सरकारों ने योजनाओं की घोषणा की लेकिन बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार उन योजनाओं को जवाबदेही के साथ पूरा करने के प्रति समर्पित है। कभी भी और जहां कभी भी बीजेपी को सेवा करने का मौका मिला, उसके नेताओं ने विकास का रास्ता अपनाया।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब देश को कालेधन और भ्रष्टाचार से मुक्त कराने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई आगे भी जारी रखेंगे और लोगों से इस आंदोलन से जुड़ने का आग्रह किया।

श्री मोदी ने कहा कि कुछ बेईमान लोग जो अब तक कभी बैंक नहीं गए वे घर घर जाकर गरीबों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम के अवसर पर कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।