एकता, शान्ति और सद्भावना ही भारत के विकास का केंद्र: पीएम मोदी
दलितों के प्रति भेदभाव अस्वीकार्य: पीएम मोदी
हमें हमारे दलित भाइयों-बहनों की रक्षा करनी होगी, यह हम दायित्व है: पीएम

रविवार को हैदराबाद में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश को प्रगति करनी है तो शान्ति, एकता, सद्भावना के मूलमंत्र को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है। प्रधानमन्त्री ने कहा कि दलित भाइयों-बहनों का शोषण करने का किसी को अधिकार नहीं है और यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। "हमें दलितों और हाशिये पर मौजूद शोषितों की रक्षा करनी है यह हम सभी का ज़िम्मेदारी है।