प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के भोपाल में जनसभा को संबोधित किया
प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश में स्थानीय निकायों के चुनाव में पार्टी की जीत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी
लगातार चुनावों में लोगों ने भाजपा में अपना विश्वास जताया है: प्रधानमंत्री
केंद्र सरकार देश के विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी: मोदी

गुरूवार, 10 सितम्बर 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के भोपाल में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने हाल ही में मध्य प्रदेश में हुए स्थानीय निकायों के चुनाव में पार्टी की जीत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार द्वारा उठाए जा रहे सभी प्रमुख निर्णयों में एक के बाद एक बाधाएं डाल रही है। प्रधानमंत्री ने कहा, “लगभग सभी दलों ने संसद के चलने पर अपनी सहमति जताई थी ताकि देशहित के लिए निर्णय लिए जा सकें लेकिन एक पार्टी ऐसी थी जो पूरे सत्र के दौरान विरोध करती रही और संसद चलने देने पर कभी सहमत नहीं हुई।”

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लगभग 400 सांसदों की पार्टी सिर्फ 40 सांसदों वाली पार्टी बनकर रह गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लगातार चुनावों में लोगों ने भारतीय जनता पार्टी में अपना विश्वास जताया है। श्री मोदी ने कहा, “एक समय था जब भाजपा के दो सांसद हुआ करते थे। तत्कालीन प्रधानमंत्री बार-बार भाजपा का मज़ाक उड़ाते थे और अब 400 सांसदों वाली पार्टी मुश्किल से 40 तक सिमट कर रह गई है।”

श्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश के विकास के लिए चौतरफा प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा, “यह एक ऐसी सरकार है जो अपने वादों को पूरा करने के लिए काम करती है। हमारे पास अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए एक निश्चित रोडमैप है।”

प्रधानमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संवारने में कुशाभाऊ ठाकरे और राजमाता विजया राजे सिंधिया के योगदान का भी उल्लेख किया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के अन्य नेताओं ने इस समारोह में भाग लिया।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए