"Shri Narendra Modi addresses rallies in Bihar"
"Did the Mother-Son not help Lalu ji to be released from jail? They did but why cannot they share stage with him at a rally: Shri Modi"
"For you I am neither the PM or CM. Our bond is a bond of affection and I am your sevak: Shri Modi in Ujiyarpur"
"Had people not known about the power of their vote then you would not see such a massive audience in this heat: Shri Modi in Ujiyarpur"
"Those who only see India as a land of illiterate and uneducated people I tell those people- democracy is in our veins: Shri Modi"
"When those born with golden spoons talk of poverty it is deeply painful. What do these people know about poverty: Shri Modi on Congress"
"When Atalji was PM it was believed the next century would be India's century but things changed after 2004 & are very bad now: Shri Modi"
"Congress wants instability but the nation cannot afford it after the 10 years of UPA: Shri Modi"

श्री नरेन्द्र मोदी ने 30 अप्रैल की दोपहर को बिहार में विशाल जनसभाएं संबोधित कीं और लोगों से भाजपा को वोट देने तथा केंद्र में मजबूत और स्थिर सरकार का गठन सुनिश्चित करने का आग्रह किया जो सबके सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित कर सके।

उजियारपुर, शिवहर, छपरा और हाजीपुर में उपस्थित विशाल जनसमूह का आभार प्रकट करते हुए श्री मोदी ने कहा कि यह मौजूदगी वोट की शक्ति के संबंध में जनता की जागरुकता को दर्शाती है। उन्होंने प्रत्येक नागरिक में लोकतांत्रिक भावना होने की बात दोहरायी और कहा, “जो लोग भारत को अशिक्षितों और निरक्षरों की भूमि के तौर पर देखते हैं मैं उन्हें बताना चाहूं‍गा कि लोकतंत्र हमारी रगों में है।”

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के योगदान को याद करते हुए श्री मोदी ने उन्हें समाज के वंचित वर्गों का मसीहा करार दिया और लोगों से कमल के फूल पर वोट देने और कर्पूरी ठाकुर के सपनों- जहां गरीब और वंचित वर्ग गरिमामय जीवन जी सकें- को पूरा करने के लिए भाजपा को सक्षम बनाने का आग्रह किया।

Bihar Rally

उन्होंने अक्टूबर 2013 में अपनी बिहार यात्रा को याद करते हुए कहा कि किस तरह उनकी रैली के निकट ही बम धमाकों के बावजूद उन्होंने निर्भय होकर सभा संबोधित की। श्री मोदी ने कहा, “भगवान श्रीकृष्ण की ही कृपा थी कि द्वारका से आया एक बेटा उस दिन बच गया। उस दिन बिहार ने मुझे जो प्या्र दिया, मैं बार-बार यह कहता हूं कि बिहार ने मुझे जीत लिया।”

सत्ताा में बिठाने वाले लोगों के प्रति कांग्रेस की उदासीनता को उजागर करते हुए श्री मोदी ने बताया‍ किस तरह कांग्रेस ने गरीबों की उपेक्षा की है। श्री मोदी ने कहा, “मुंह में सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए लोग जब गरीबी की बात करते हैं तो बड़ा दुख होता है। ये लोग गरीबी के बारे में क्या जानते हैं।” श्री मोदी ने गरीबी में बीते अपने बचपन को याद किया और कहा कि उन दिनों में उनके संघर्ष से ही गरीब और वंचितों की सेवा करने का उनका संकल्‍प मजबूत हुआ है। उन्होंने याद किया कि किस तरह श्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासन में देश समृद्ध हुआ और उसके बाद यूपीए के अधीन देश में कुशासन रहा।

Watch : Shri Modi addressing a Public Meeting in Chhapra, Bihar

श्री मोदी ने कांग्रेस के दोहरे मानदंड की चर्चा करते हुए कहा कि वे श्री लालू प्रसाद यादव के साथ अपने संबंधों का खुलासा करने से कतराते हैं। श्री मोदी ने कहा, “क्या मां-बेटे ने लालूजी को जेल से रिहा कराने में मदद नहीं की। उन्होंने मदद की लेकिन वे किसी रैली में उनके साथ मंच साझा क्यों नहीं कर सकते।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने किस तरह मोदी लहर को स्वीकारने से इंकार कर दिया है। श्री मोदी ने कहा कि पीएम से ऐसे ही जवाब की उम्मी‍द थी क्यों कि उन्हें बीते वर्षों में भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी दिखाई नहीं दिये तो वह मोदी लहर को कैसे देख सकते हैं।

श्री मोदी ने कहा कि चुनाव परिणाम सभी राजनीतिक पंडितों के अंकगणितीय अनुमानों को गलत साबित करेंगे। उन्होंने युवाओं खासकर 18 से 28 वर्ष के बीच के युवाओं से बढ़ चढ़कर दिल्ली में स्थिर और मजबूत सरकार के लिए मतदान करने की अपील की। श्री मोदी ने कहा, “आपके लिए मैं पीएम या सीएम नहीं हूं। हमारा नाता स्नेह का है और मैं आपका सेवक हूं। बिहार की जनता 16 मई को हमें शानदार जीत देगी।”

हाजीपुर की रैली में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान मौजूद थे। उन्होंने कहा कि बिहार में सभी 40 सीटें जीतने पर फोकस है। श्री रामविलास पासवान ने कहा, “हम दिल्ली में सरकार बनायेंगे और उसके बाद हम बिहार में सरकार बनायेंगे जहां चुनाव होने वाले हैं।” श्री नन्द किशोर यादव भी हाजीपुर की रैली में मौजूद थे।

Photos : Shri Modi addressing a Public Meeting in Hajipur, Bihar

Shri Narendra Modi addresses rallies in Bihar

hazipur-300414-in2

hazipur-300414-in3

hazipur-300414-in4

hazipur-300414-in5