इजरायल सरकार गुजरात में जल व्यवस्थापन टेक्नोलॉजी के लिए सहभागिता को तत्पर
गांधीनगर, बुधवार: मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज इजरायल की गवर्नमेंट वाटर एंड सुएज अथॉरिटी के जनरल मैनेजर प्रो. यूरी शानी ने मुलाकात कर जल व्यवस्थापन के क्षेत्र में गुजरात और इजरायल के बीच परस्पर सहभागिता पर परामर्श किया।इजरायल सरकार समुद्री पानी में से मीठा पानी बनाने के डिसेलिनेशन प्लान्ट के लिए कॉस्ट इफेक्टिव टेक्नोलॉजी, वाटर पाइपलाइन एंड केनाल की ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी, डिसेलिनेशन प्लान्ट के लिए सोलर एनर्जी सिस्टम, बरसाती पानी के संचय, रिचार्जिंग और वाटर हार्वेस्टिंग टेक्नोलॉजी, वेस्ट वाटर पुन:उपयोग करने की टेक्नोलॉजी, वाटर प्योरिफिकेशन सहित कई क्षेत्रों में प्रोजेक्ट शुरू करने को तैयार है।
मुख्यमंत्री ने गुजरात सरकार द्वारा जनभागीदारी से चलाई जा रही जल संचय और जल सिंचन व्यवस्थापन की कार्ययोजनाओं की रूपरेखा बैठक में रखी।
इस बैठक में मुख्यमंत्री के जलसंपत्ति सलाहकार बीएन नवलावाला, जलापूर्ति अग्र सचिव एचके दास, सिंचाई सचिव एसजे देसाई और मुख्यमंत्री के सचिव एके शर्मा ने भाग लिया।