नेतृत्व और संगठन का उनका सहज भाव, भारतीय राजनीति के कामकाज के ढंग को पुनर्परिभाषित कर रहा है। लेकिन, शायद मानवीय भावनाओं का सम्मान करने और रिश्तों को मूल्य देने में समान रूप से उनकी निपुणता उल्लेखनीय है, जो बाकी लोगों से उन्हें अलग करती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भावनात्मक बंधनों का मूल्य समझते हैं, रिश्तों का सम्मान करते है, तथा गर्मजोशी और अच्छी इच्छा से बढ़ाए गए हर स्वागत भरे कदमों को स्वीकार करने और सराहना करने में दृढ विश्वास रखते हैं।
और यह मात्र अफवाह नहीं है। भारत के प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद से- हाल की घटनाओं की एक श्रृंखला - यह बताती है कि लोकप्रिय संगठित नेता के रूप में प्रसिद्ध नेता के मानवीय पक्ष खुलासा होने का एक लंबा रास्ता है। उनकी विनम्र शुरुआत, या उससे भी ज्यादा एक संगठन के कार्यकर्ता के रूप में अपने शुरुआती दिनों ने श्री नरेन्द्र मोदी के मार्मिक स्वभाव को विकसित किया है, शायद इसने ही उन्हें मानवीय भावनाओं के प्रति अधिक ग्रहणशील बनाया है और उसके समर्थन में किए हर शुभ काम का ऋणी बनाया है।
एक नेता जो विनम्र भी है, शक्तिशाली भी!
पूरे विश्व ने उस समय प्रधानमंत्री के नेतृत्व और प्रशासन के अनूठे तरीके को देखा, जब उन्होंने 26 मई को राष्ट्रपति भवन में अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए सार्क देशों के नेताओं को आमंत्रित करके भारतीय राजनीतिक इतिहास में एक नया अध्याय शुरू किया। पर प्रधानमंत्री नामित नरेन्द्र मोदी के एक निर्णय ने राजनीतिक पंडितों को साँस रोकने पर मजबूर कर दिया और वो निर्णय था पाकिस्तानके प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आमंत्रित करने का।
दो पङोसी देशों- भारत और पाकिस्तान- के बीच द्विपक्षीय संबंधों की नई शुरूआत हुई। पाकिस्तान सहित दक्षेस देशों के प्रमुखों को आमंत्रित करके प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सद्भावना ही अर्जित नहीं की, बल्कि अपने आगामी दृष्टिकोण के बारे में विश्व को बताया, जो शायद कम ही राजनीतिक नेताओं या राजनयिकों में देखने को मिलता है।इस विचारशील पहल और सौहार्दपूर्ण विचार विमर्श की एक श्रृंखला के द्वारा दो युद्धरत देशों के नेताओं के बीच शुरू हुई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की द्वारा, भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के कुछ क्षणों के बाद ही, नवाज शरीफ के साथ साझा विशेष भावनात्मक संवाद की प्रशंसा को पूरे राष्ट्र ने सराहनापूर्ण भाव से देखा।
श्री मोदी ने, ट्वीट्स की एक पूरी श्रृंखला में, बताया कि कैसे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपनी मां के साथ रिश्ते के बारे में श्री मोदी से बात की, जिनसे वो सप्ताह में एक बार मिलते हैं, साथ ही अपनी हाल की यात्रा के दौरान, नवाज शरीफ ने यह बात साझा कि कि कैसे उनकी माँ टीवी पर उन दृश्यों को देखने के बाद भावुक हो गई थीं जहाँ श्री मोदी को अपनी माँ के द्वारा मिठाई खिलाई जा रही थी। एक कदम आगे बढ़ाकर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उनके माध्यम से नवाज शरीफ की मां के लिए एक शाल भेजा। और इसके लिए, पाकिस्तान प्रधानमंत्री की बेटी मरयम नवाज शरीफ ने बाद में ट्वीट करके उनकी दादी के लिए 'खूबसूरत शाल' भेजने के लिए श्री मोदी को धन्यवाद दिया। इसी तरह की पारस्परिक विनम्रता का उदाहरण नवाज शरीफ द्वारा रखा गया जब उन्होंने श्री मोदी की मां के लिए एक सफेद साड़ी भेजी। भारतीय प्रधानमंत्री ने इस उपहार को स्वीकार किया और पूरे हृदय से नवाज शरीफ को इस भाव की सराहना की।नेता जो उदाहरण स्थापित करे
भारत ने अब तक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जैसा विनीत राजनीतिज्ञ नहीं देखा है। यह बात गौर करने लायक है कि इस प्रकार है व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद, राष्ट्र के नेता दया और भाईचारा के साथ हर व्यक्ति के हृदय को छूने के लिए समय निकाल लेते हैं। वह सही मायने में ऐसे नेता हैं जो उदाहरण स्थापित करते हैं, काम से ही शुरूआत करते हैं और प्रदर्शन के द्वारा वादा पूरा करते हैं।
श्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया:
Great having leaders from SAARC nations & Mauritius join us during the ceremony. Their presence will make the occasion more memorable. — Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2014
Earlier in the evening in my conversation with Prime Minister Nawaz Sharif he shared some very emotional things. — Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2014
Nawaz Sharif ji told me that he stays in Islamabad but goes to meet his Mother once in a week. — Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2014
This time when he was eating with his Mother he saw visuals on TV of my Mother offering me sweets. — Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2014
The visuals touched both Nawaz Sharif ji & his Mother. He told me that after seeing the visuals his Mother got very emotional. — Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2014
Nawaz Sharif ji has sent a wonderful white Sari for my Mother. I am really grateful to him & will send it to my Mother very soon. — Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2014
मरयम नवाज शरीफ ने ट्वीट किया:
Thank u v much PM @narendramodi for the beautiful shawl for my grandmother. My father personally delivered it to her pic.twitter.com/QGj1qA2BQ2 — Maryam Nawaz Sharif (@MaryamNSharif) May 27, 2014