गुजरात की गिफ्ट और सिंगापुर की एससीई के बीच सहयोग करार

भागीदारी का मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

गांधीनगर, शुक्रवार: मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में शुक्रवार को राज्य सरकार की कंपनी गिफ्ट (गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी-गिफ्ट) और सिंगापुर सरकार की एजेन्सी सिंगापुर को-ऑपरेशन इंटरप्राइजेज (एससीई) के बीच गिफ्ट प्रोजेक्ट विकसित करने को लेकर महत्वपूर्ण सहयोग करार (मेमोरेन्डम ऑफ कोऑपरेशन) हुआ।

 

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि, इस करार से गिफ्ट प्रोजेक्ट के तहत गिफ्ट की अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवाओं के विकास और निवेश को प्रेरित करने के लिए संस्थागत फ्रेमवर्क और प्रवृत्तियों का विशाल फलक खुलेगा। गांधीनगर में गुजरात को ग्लोबल हाईटेक फाइनेंसियल हब के तौर पर विकसित करने के उद्देश्य से गिफ्ट प्रोजेक्ट निर्माणाधीन है, जो भारत में इस तरह का पहला प्रोजेक्ट है। हाल ही में गिफ्ट को इंटरनेशनल फाइनेंसियल सर्विस सेन्टर (आईएफएससी) के रूप में भी मान्यता मिली है साथ ही भारत सरकार ने इस मल्टी सर्विस एसईजेड का दर्जा दिया है। इस सहयोग करार पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में गिफ्ट के निदेशक आर.के. झा और सिंगापुर की एससीई के निदेशक-एशिया पेसिफिक कोंग वाय मुन ने सुंयक्त रूप से हस्ताक्षर किए।

गिफ्ट के चेयरमैन सुधीरभाई मांकड़ ने बताया कि, इस महत्वपूर्ण करार से गिफ्ट और एससीई दोनों संयुक्त रूप से गिफ्ट प्रोजेक्ट के लिए सिंगापुर की कंपनियां, बैंकिंग एंड फाइनेंसियल सर्विसेज एजेन्सियां गिफ्ट में अपनी आर्थिक प्रवृत्तियों का विस्तार करें, गिफ्ट एसईजेड में प्रोजेक्ट निवेश करे, इसके लिए प्रयास कर सकेंगे। एससीई को सिंगापुर सरकार की मान्यता प्राप्त है। गिफ्ट और एससीई आगामी जनवरी-2012 में सिंगापुर में एक सेमिनार आयोजित करेंगे, जिसमें सिंगापुर स्थित सरकारी एवं निजी वित्तीय संस्थाओं, बैंकों एवं विकासकारों को गिफ्ट में सहभागी बनने का आमंत्रण दिया जाएगा।

गिफ्ट को प्रमोट करने में आईएलएफएस (इन्फ्रास्ट्रक्चर लिजींग एंड फाइनेंसियल सर्विसेज) संयुक्त साहस के रूप में भागीदार बनी है। एससीई द्वारा गुजरात के धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (सर) में इकोफ्रेन्डली इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित करने जीआईडीसी के साथ सहयोग किया जाएगा।

इस अवसर पर गिफ्ट के चेयरमैन सुधीर मांकड़, अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) एम. श्रीवास्तव, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एम. शाहु, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव जी.सी. मुर्मु के अलावा सिंगापुर की एससीई के शिष्टमंडल के सदस्य भी मौजूद थे।