प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू में भाग लिया
इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू: दुनिया के मंच पर भारतीय नौसेना के कौशल का प्रदर्शन किया गया
प्रधानमंत्री ने भारतीय नौसेना सिंफ़नी ऑर्केस्ट्रा द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रपति बैंड संगीत कार्यक्रम में भाग लिया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू (आईएफ़आर-2016) विशाखापत्तनम में भाग लिया।
राष्ट्रपति की उपस्थिति में फ्लीट रिव्यू और फ्लाई पास्ट में दुनिया भर की नौसेनाओं को एक साथ लाने के अलावा भारतीय नौसेना के कौशल का भी प्रदर्शन किया गया। प्रधानमंत्री मोदी कल विशाखापट्टनम में इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू को संबोधित करेंगे और वहां संचालन प्रदर्शनी में भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री ने भारतीय नौसेना सिंफ़नी ऑर्केस्ट्रा द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रपति बैंड संगीत कार्यक्रम में भी भाग लिया।
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और अन्य अधिकारियों ने इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यु में भाग लिया। उनकी कुछ तस्वीरें:
Presidential ship INS Sumitra proceeds for fleet review. pic.twitter.com/zeuKwgglov
— PMO India (@PMOIndia) February 6, 2016
PM @narendramodi at the Guard of Honour. pic.twitter.com/3pozv8cGtc
— PMO India (@PMOIndia) February 6, 2016
Glimpses from the International Fleet Review. pic.twitter.com/qfimF8XIuT
— PMO India (@PMOIndia) February 6, 2016
Pictures from the International Fleet Review. pic.twitter.com/VBqiUnrLCc
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2016