गुजरात के विकास का श्रेय नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व को – गिंगरिच
गुजरात की विकासयात्रा के चमत्कारिक नतीजों को जानने में दर्शायी गहरी रुचि
अमेरिका में गुजरात के सच्चे मित्र और मार्गदर्शक हैं गिंगरिच – मोदी
स्काइप संवाद के दौरान अमेरिकी सांसदों और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की उत्साहवर्धक मौजूदगी
गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज गांधीनगर से स्काइप-वीडियो टेक्नोलॉजी के जरिए यूएसए हाउस के पूर्व स्पीकर और अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी के श्रीयुत न्युटन लेरोय गिंगरिच के साथ वार्तालाप किया।
श्री मोदी के गतिशील नेतृत्व की बदौलत गुजरात के विकास, आर्थिक प्रवृत्तियां, जीवन सुधार और सामाजिक-आर्थिक बदलाव के क्षेत्र में मिल रही सफलता से प्रभावित श्री गिंगरिच ने अमेरिका में श्री मोदी के नेतृत्व में गुजरात की प्रगति और सुशासन को मिल रही प्रतिष्ठा को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की। श्री गिंगरिच और श्री मोदी के इस संवाद के वक्त अमेरिकी कांग्रेस के तीनों सांसद सर्वश्री एरोन शोक, श्रीमती केथी रोजर्स और श्रीमती सिंथीया लुमिस तथा श्री शलभ कुमार सहित प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
अमेरिकी कांग्रेस के पूर्व स्पीकर श्री गिंगरिच ने विकास को लेकर श्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि सिर्फ गुजरात ही नहीं बल्कि समूचे भारत की जनता विकास की सफलतागाथा के लिए उनकी ओर आशा भरी नजरों से देख रही है। श्री गिंगरिच ने मुख्यमंत्री से गुजरात के विकास की भूमिका, कृषि विकास, जलव्यवस्थापन, रोजगार समेत कौशल विकास, गुजरात के आर्थिक व्यवस्थापन और सुशासन की नीतियों को जानने में गहरी रुचि दर्शायी। श्री गिंगरिच ने श्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिका आगमन को लेकर उत्साह और तत्परता जतायी। गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों के लिए रिपब्लिकन डेलीगेशन और श्री गिंगरिच ने स्नेहपूर्ण आतुरता व्यक्त की।
श्री गिंगरिच की गुजरात के प्रति ममता और गुजरात के विकास में गहरी रुचि दर्शाने के साथ ही स्नेह और भावनाओं की गर्मजोशी से अभिव्यक्ति के लिए आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें अमेरिका में गुजरात का सच्चा मित्र और मार्गदर्शक करार दिया। मुख्यमंत्री ने श्री गिंगरिच को आगामी वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक निवेशक सम्मेलन-२०१५ में शिरकत करने का निमंत्रण दिया और गुजरात के विकास की अनुभूति करने के लिए अमेरिकन रिपब्लिकन पार्टी के युवा सांसदों का प्रतिनिधिमंडल गुजरात भेजने का आमंत्रण दिया।