प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में हरियाणा का जिक्र करते हुए कहा कि जल्द ही पूरे प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त कर दिया जाएगा, अभी सिर्फ 7 जिले ही खुले में शौच से मुक्त हुए हैं। प्रधानमंत्री ने हरियाणा की तारीफ करते हुए कहा कि हरियाणा ने प्रदेश को केरोसिन मुक्त करने का बीड़ा उठाया है। इसके तहत 8 जिलों को केरोसीन मुक्त कर दिया गया है और जल्द ही पूरे प्रदेश को भी कर दिया जाएगा। इसके लिए हरियाणा सरकार ने आधार नंबर के तहत ये सुनिश्चित किया कि जिन परिवारों के पास गैस क्नेक्शन हैं, उन्हें कैरोसीन नही दिया जाएगा।
Login or Register to add your comment