प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में लोगों को बताया कि हिमाचल प्रदेश खुले में शौच से मुक्त हो चुका है और 1 नवंबर को केरल भी खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा। उन्होंने केरल के नौजवानों का आभार व्यक्त करते हुए सूबे के एक ऐसे गांव का जिक्र किया, जहां पैदल पहुंचना भी बहुत मुश्किल है। प्रधानमंत्री यहां पर केरल के इडमालाकुडी जनजातीय पंचायत की बात कर रहे थे। यहां पास ही एक शहरी इलाके के इंजीनियरिंग के छात्रों ने गांव में शौचालय बनाने का सोचा। छात्रों ने कड़ी मशक्कत की और शौचालय बनाने के लिए जरूरी सामान मसलन, ईटें, सीमेंट अपने कंधे पर ही लेकर गांव पहुंचे। आज ये गांव खुले में शौच से मुक्त हो चुका है।